आज का राष्ट्रीय बजट “अलौकिक” -आप
पटना।
आम आदमी पार्टी,बिहार के मुख्यप्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी आज के बजट को सिर्फ़ कागज़ी बजट बताया। उन्होंने कहा कि सचमुच भाजपा सरकार की हर बजट सिर्फ़ कागज़ी होता है धरातल पर कभी उतरता ही नहीं है। दूसरे शब्दों में कहा जाय –यह बजट बिना स्याही वाली कलम है । किसी भी तबके को इस बजट से फ़ायदा होने वाला नहीं है, हाँ उल्टे आम जनता का पॉकेटमारी जरूर हो जाएगी ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृणाल राज ने आज के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने राष्ट्र के लोक कल्याणकारी राजनितिक दर्शन को जड़ से उखाड़ फेक, एक सम्पूर्ण व्यापारिक राष्ट्र का सृजन कर दिया। हर राष्ट्रवासी महज एक मुर्ख उपभोक्ता के रूप में असहाय बनकर रह गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal