Breaking News

अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम ऋषि ने बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर और दुर्गा वाहिनी की कार्यकारिणी डोली कुमारी को किया कर्म योद्धा पुरस्कार से सम्मानित  

अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम ऋषि ने बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर और दुर्गा वाहिनी की कार्यकारिणी डोली कुमारी को किया कर्म योद्धा पुरस्कार से सम्मानित

 

 

 

स्थान गंगवारा ब्रह्म स्थान महावीर मंदिर के प्रांगण में दरभंगा जिला के अखिल भारतीय गुरुकुल गौशाला अनुसंधान के नगर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने के उपलक्ष में बजरंग दल जिला दरभंगा के कार्यकर्ताओं को कर्म योद्धा पुरस्कार सम्मानित कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्था के अध्यक्ष श्रीमान गौतम ऋषि जी बेनीपट्टी के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार वर्मा रंजीत क्रांति सरवन कुमार राजगीर यादव मनिगाछी प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा एवं बायसी मेहतर समाज के महासचिव सचिन राम जी उपस्थित हुए मौके पर सभी अतिथियों को पाठ चादर एवं माला से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आरंभ श्री राम जय राम जय जय राम के घोषित किया गया दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया बजरंग दल के जिला सचिव राजीव प्रकाश मधुकर एवं डोली कुमारी को को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम ऋषि जी के द्वारा कर्म योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया मौके पर लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया नगर संयोजक दिनेश कुमार नगर सहसंयोजक मोहनबाड़ी नगर गौरक्षा प्रमुख चंदन वर्मा भरतराम प्रियांशु राज सनी कुमार साकेत कुमार अशोक कुमार यादव पप्पू कुमार विशाल कुमार महेश यादव विक्रम यादव इन सभी को कर्म योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया *मौके पर अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम ऋषि ने कहा कि जिस प्रकार दरभंगा में धर्म और राष्ट्र के प्रति बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर की जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक 11 मीटर का तिरंगा यात्रा निकालें इन कार्यों में योगदान होती है यह सम्मान के पात्र है आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से एवं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इनके एक एक कार्यक्रम का सूचना आते रहता है और बजरंग दल ने जो जिला को मजबूती के तरह बांध कर रखे हैं और बड़े-बड़े कार्य अपने नेतृत्व में किए या धर्म के समर्थन में बड़ा-बड़ा भगवा रैली या राष्ट्र के समर्पण में विशाल तिरंगा यात्रा या राष्ट्र विरोधी देशद्रोहियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य जैसा कि सीए एनआरसी के समर्थन में दरभंगा में धनबाद यात्रा निकालें और विपक्षियों का मुंहतोड़ जवाब दिया ऐसे संगठन के कार्यकर्ताओं को मान और सम्मान नियंत्रण मिले उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं का मैं हमेशा साथ दूंगा जिन्हें हर एक चीज की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी जैसा कि नहीं कुछ रहते हुए भी दरभंगा जिला के बजरंग दल के कार्यकर्ता और बजरंग दल के जिला संयोजक ने बड़ा बड़ा कार्य किया यह धनबाद के पात्र है इनको मेरी संस्था की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को आगे कार्य करने हेतु शुभकामना एवं धन्यवाद है। मौके पर उपस्थित महेश यादव अशोक यादव विक्रम यादव राहुल कुमार पासवान गोपाल भगत रेशमी कुमारी हिना देवी राजकुमार राम परमेश्वर महतो अखिलेश राय दिनेश पासवान शंभू राय महेंद्र कुमार अमरेंद्र पासवान जगदेव महत्त्व रीना देवी मोती लता देवी रेखा कुमारी लिखो देवी सुषमा देवी राधा देवी रीता देवी एवं सैकड़ों की संख्या में समाजिक लोग उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …