Breaking News

Darbhanga पूरे विश्व में कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है और जगह-जगह इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता हैं।। दरभंगा news 24 live – (अजित कुमार सिंह)

पूरे विश्व में कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है और जगह-जगह इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता हैं।इसकी शुरुआती पहचान क्या है शुरुआती लक्षण क्या है फिर भी मुझे लगता है की रोज प्रतिदिन कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और आज इसी क्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा की सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल में जाकर मरीजों के बीच फल और बिस्किट का वितरण किया तथा वहां के डॉक्टरों से वहां पर किस मरीज को क्या जरूरत है पूछ कर जो मरीज काफी गरीब है उन्हे किमो के लिए 21000 की राशि प्रदान की गई जिससे की उनकी किमो की जा सके,इस मौके पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती किरण बूबना,सचिव जागृति केडिया ,वंदना बोहरा,नीलम जैन स्वेता lath , पिंकी गुप्ता,कविता टिबरेवाल,हमारी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना केडिया उपस्थित रही।शाखा अध्यक्ष ने कहा की बीमारी किसी को भी हो सकती है लेकिन जो निर्धन है उनका क्या आज हम उनके लिए कुछ कर सके
उनकी इलाज में मदद हो सके हमारी शाखा की तरफ से एक छोटा सा प्रयास था,सच में किसी की दर्द में सामिल होकर उसको कम कर सके बहुत ही खुशी देता है अगर जो अफोर्ड करते है उन्हे ऐसे लोगो की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए सामाजिक रूप से
सरकार तो करती ही है पर समाज के हर मनुष्य का भी फर्ज है एक दूजे की सहायता करने का लेकिन हमारी शाखा हमेशा ऐसे कार्यों को करने में अग्रणी रहती है ओर आगे भी करेगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …