Breaking News

क्रिकेट मैच प्रतियोगिता को लेकर दरभंगा महाराजा के पौत्र कुमार कपिलेश्वर ने की प्रेस वार्ता दरभंगा news 24 live – (अजित कुमार सिंह)

क्रिकेट मैच प्रतियोगिता को लेकर दरभंगा महाराजा के पौत्र कुमार कपिलेश्वर ने की प्रेस वार्ता

दरभंगा राज परिवार के राजकुमार शुभेश्वर सिंह की जयंती 20 फरवरी को मनाई जा रही है। इसी उपलक्ष में राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 20 – 20 आयोजित होगी प्रतियोगिता 17 फरवरी से 20 फरवरी तक नेहरु स्टेडियम रलहेरियासराय में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 फरवरी और फाइनल मैच 20 फरवरी को तय है। इस प्रतियोगिता में पटना , मोतिहारी मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी , मधुबनी , दरभंगा ,भागलपुर और समस्तीपुर के टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मानयता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सारी तैयारी अंतिम चरण में है। यह मैच टरफ विकेट पर होगी। बीच को बनाने के लिए पटना से मिट्टी मनाई गई है। बीज को bcci के मानव पर बनाने के लिए भागलपुर के क्यू रेटर की देख रेख में बनाई जा रही है। जिस में विभिन्न जिलो के क्रिकेट खिलाड़ियों के रहने खाने आदि की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से किया गया है। विजेता एवं उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए अलग-अलग ट्रॉफी सभी सम्मानित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों के लिए ड्रेस का इंतजाम आयोजन समिति की ओर से किया गया है। राज दरभंगा का योगदान हरे क्षेत्रों में हैं। सीकरी में राजकुमार शुभेश्वर सिंह का योगदान खेल , शिक्षा ,संस्कृति, स्वास्थ्य ,समेत विभिन्न क्षेत्रों में काफी योगदान रहा है। वह खुद क्रिकेट ,लॉन टेनिस ,टेबल टेनिस समय खेलों के बेहतरीन खिलाड़ी थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …