Breaking News

नव नियुक्त प्रधानचार्य को दरभंगा NSUI ने भव्य स्वागत किया।

नव नियुक्त प्रधानचार्य को दरभंगा NSUI ने भव्य स्वागत किया।
Mk कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मुकुंद कुमार के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ एल पी जेशवाल को भव्य

Edit by – अजित कुमार सिंह

स्वगात और जिला कार्यकारी अध्यक्ष सौरव कुमार के नेतृत्व में निवर्तमान प्रधानचार्य रमेश यादव को विदाई दिया गया।  समारोह में उपस्थित NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा नए प्रधानचार्य एल पी जैसवाल सर को स्वगात है। निवर्तमान प्रधानचार्य रमेश यादव भविनी विदाई है दरभंगा NSUI की ओर से वही कॉलेज प्रभारी जीशान अहमद खान ने कहा दरभंगा NSUI कॉलेज प्रशाशन के सही कार्य मे सत्य प्रतिशत योगदान देकर कॉलेज के विकाश ओर छात्र छात्राओ की समस्याओं को निदान का प्राथमिकता देगी नए प्रधानाचार्य से महोदय से दरभंगा NSUI का पूर्ण अपेक्षा है कि कॉलेज के विकाश की गति तेज करेगे ओर रुका कार्य को आगे बढ़ाएंगे। रोशन कुमार ने कहा दरभंगा NSUI सदैव कॉलेज के समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्व प्रधानचार्य से लड़ाई रहता रहा है दरभंगा NSUI सकारात्मक संबंध के साथ छात्रों के समस्याओं को निदान करने का प्राथमिकता रखती है रोशन कुमार सौरभ कुमार कुणाल कुमार निशाना मकान अंकित कुमार दिलखुश कुमार सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …