क्रिकेट के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा यह प्रतियोगिता: मिथिला प्रक्षेत्र आईजी

दरभंगा आईजी अजिताभ कुमार ने कहा कि दरभंगा के गौरवशाली इतिहास के बारे में ज्यादा नही जानता, लेकिन जितना दिखता है और जितना समझ सका हु उससे यह कह सकता हूँ कि खेल ही नही बल्कि दरभंगा का योगदान हर क्षेत्र में अतुलनीय है। उक्त बातें आज चार दिवसीय राजकुमार शुभवेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बोतले हुए मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी ने कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित होगा। मिथिला ही नही बल्कि पूरे बिहार के क्रिकेट के लिए एक सुनहरा अवसर लाएगा। साथ में उन्होंने खेल से स्वस्थ शरीर के बारे में भी बताया और कहा कि कुमार साहेब यूवा और इनकी खेल में रुचि है जिससे वर्तमान में खेल का समुचित होगा।
दरभंगा के जिलाधिकारी श्री एसएम त्यागराजन ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से दरभंगा में खेल का वातावरण एक बार फिर बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक समाहरणालय के पीछे स्तिथ इस स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होता रहा हूँ लेकिन पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता में आकर और इस मैदान की ऐतिहासिकता को जानकर उत्साहित और गौरवान्वित हूँ। इस प्रकार के आयोजन करने के लिए उन्होंने राज परिवार ख़ास कर कुमार कपिलेश्वर सिंह को धन्यवाद दिया। इस से पूर्व उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त श्री मनेश कुमार मीणा ने कहा कि दरभंगा में जो भी आधारभूत सरंचना है वह दरभंगा राज के समय का ही बना है चाहे वो एयरपोर्ट हो या महल या तालाब।
खेल का इतिहास भी दरभंगा का उतना ही गौरवशाली है जितना यहाँ की ज्ञान परम्परा है।
क्रिकेट के उद्धघाटन सत्र के स्वागत भाषण में राज परिवार के सदस्य कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि उनके पिता राजकुमार शुभवेश्वर सिंह ने खिलाड़ी के अलावा बड़े खेल संरक्षक भी थे। उन्होंने कई खेलों का आयोजन किया कई खिलाड़ियों की आर्थिक मदद भी की। उनके पिता की 75वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम करने का एक ही उद्देश्य है की इस इलाके में फिर से खेल एवं खिलाड़ी का माहौल बने और फिर से इस इलाके का गौरवशाली इतिहास को हम जीवंत कर सके।
धन्यवाद ज्ञापन राजपरिवार की बहू कविता सिंह ने किया तथा मंच संचालन संतोष चौधरी ने किया। इस प्रतियोगिता में पटना समेत बिहार के आठ जिलों की टीमें भाग ले रही है। उद्धघाटन मैच दरभंगा और मधुबनी के बीच खेला गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal