उद्घाटन मैच दरभंगा व मधुबनी के बीच हुआ. इसमें मधुबनी की टीम 60 रनों से विजयी रही। टॉस जीतकर मधुबनी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय को बल्लेबाजों ने सही साबित किया। विजय भारती के शानदार अर्द्धशतक (54) व अभिषेक के 41 रनों के बदौलत टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 182 रनों को विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. शिशिर साकेत ने 27 व अंकुष राज ने 19 रन बनाए। दरभंगा के गंदबाज जिशान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया।

शंकर व पवन को एक-एक सफलता हाथ लगी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम 122 के स्कोर पर ही सिमट गयी. दरभंगा के सलामी बल्लेबाज कुनैन ने शानदार बल्लेबाजी की. उसने 55 रनों की पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का काफी प्रयास किया. हालांकि उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. शिव (10 रन) व शुभम (19 रन) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज दहांई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर सके. आदर्श व विजय भारती ने दो-दो विकेट चटकाए.
दूसरे मैच में समस्तीपुर ने सीतामढ़ी को छह विकेट से पराजित कर दिया. सीतामढ़ी के कप्तान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि सरफराज की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 91 रनों पर ही सिमट गयी. इंद्रजीत कुमार ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. सरफराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में चार रन देकर पांच विकेट झटक लिए. शुभम को भी तीन सफलता हाथ लगी. समस्तीपुर ने निर्धारित लक्ष्य को 14 ओवरों में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. आलोक 37 व जगत 20 रन बनाकर नाबाद रहे. अतुल ने 14 व चिरंजीव ने 10 रनों का योगदान दिया. राहुल दो विकेट लेने में कामयाब रहे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal