डी एम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से लाभार्थियों को भेजने को की अपील
आयुष्मान भारत के अंतर्गत पंचायतों में बनेगा गोल्डन कार्ड
17 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक आयोजित है कैम्प

दरभंगा जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ त्यागराजन एसएम ने अंबेडकर सभागार के समीप से आयुष्मान भारत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2011 में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ देने हेतु 17 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शेष लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।
उन्होंने दरभंगा जिला के सभी माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय अध्यक्षा जिला परिषद, सभी जिला पार्षद, सभी माननीय प्रखण्ड प्रमुख, सभी मुखियाजी, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य एवं दरभंगा के अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि दिनांक 17 फरवरी 2021 से दिनांक 03 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले आयुष्मान-पखवाड़ा में गोल्डेन कार्ड (e-PMJY) कार्ड बनाने हेतु सभी पात्र लाभार्थियों को पंचायत के आरटीपीएस पटल/पंचायत सरकार भवन (जहाँ जगह चिन्हित है) पर जाने हेतु उत्प्रेरण (मोबिलाइजेशन) करने का कष्ट करें, ताकि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान-पखवाड़ा में गोल्डेन कार्ड (e-PMJY) बनावाएं एवं आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत देय 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा (किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में) प्राप्त कर सकें।
इसके लिए पात्र लाभार्थी को अपने साथ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्गत हितग्राही पत्र या राशन कार्ड एवं आधार कार्ड या कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal