Darbhanga पूर्व छात्रों की कोशिश ला रही है रंग, राज्यपाल सचिवालय ने प्रारम्भ की प्रक्रियाएलुमनाई एसोसिएशन, पर्यावरण एवं जल प्रबंधन के अध्य्क्ष फारूक इमाम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिल्लत कॉलेज में पर्यावरण एवं जल प्रबंधन कोर्स में सत्र 2020-2023 से नामांकन प्रारम्भ करने हेतु अपनी मांग के बाबत आज फिर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) विजय मिश्रा से मुलाकात किया।प्राचार्य डॉ मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पिछली बार जून 2019 में एलुमनाई एसोसिएशन के पर्यावरण एवं जल प्रबंधन कोर्स में नामांकन प्रारम्भ करने की मांग के पश्चात मैं खुद कुलाधिपति सचिवालय कोर्स में नामाकंन प्रारम्भ करने की अनुमति हेतु गया था।” उक्त सम्बन्ध में विशेष कार्य पदाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय का पत्र विश्विद्यालय को प्राप्त हुआ है जिसमे आंशिक संशोधन के साथ _”पर्यावरण एवं जल प्रबंधन कोर्स के लिए ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस एवं रेगुलेशन”_ की मांग की गई है तत्पश्चात कॉलेज स्तर पर बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुस्तफा कमाल अंसारी को पर्यावरण एवं जल प्रबंधन कोर्स के लिए ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस एवं रेगुलेशन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमे एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि आवश्यक सहयोग करेंगे, जिसे जल्द से जल्द अग्रेयत्र कारवाई के लिए विश्विद्यालय को भेज दिया जाएगा। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष फारूक इमाम ने प्राचार्य को उनके स्तर से की गई कार्यवाही के लिए साधुवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अफज़लूल होदा व आसिफ मुर्तुज़ा आदि मौजूद थे।

Ajit kumar singh दरभंगा news24 live
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal