
सामाजिक सरोकार से सतत जुड़े रहने वाले रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा विद्यापति के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश कुमार के आकस्मिक निधन होने पर रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा विद्यापति के सदस्यों के द्वारा स्थानीय कैफिटेरिया परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया !
- दरभंगा के सभी क्लब के सदस्यों सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने इस शोक सभा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया !
- इस अवसर पर क्लब के सचिव राघवेश नारायण ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा विद्यापति अपने संस्थापक अध्यक्ष के निधन से दिशा विहीन हो चुका है ! क्लब के नियमित संचालन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ! रोटेरियन प्रदीप कुमार झा ने कहा कि रोटरी क्लब परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है , सतत सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे गरीब, असहाय के लिए क्लब के द्वारा उन्होंने कई कार्य किए !शोक सभा में उपस्थित होने वालों में रोटरी क्लब डिस्टिक 3250 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ गौरी शंकर झा, लायंस क्लब दरभंगा के अध्यक्ष एस माइकल, सचिव अनिल सिंह, यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी, सचिव सीमा कुमार, रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा के अध्यक्ष प्रीतम बोहरा, सचिव डाॅ प्रेम नारायण मिश्रा, रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिडटाउन के अध्यक्ष डाॅ अमिताभ सिन्हा, सचिव डाॅ नीरज प्रसाद, रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के अभय झा सहित रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के समस्त
-
सदस्य उपस्थित थे !राघवेश नारायण सचिव रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति, दरभंगा
- Ajit kumar singh दरभंगा news24live
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal