दरभंगा/भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 2 अक्टूबर से पूरे देश में गांधी संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है, जो के 30 जनवरी 2020 तक चलेगी।

दरभंगा भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 2 अक्टूबर से पूरे देश में गांधी संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है, जो के 30 जनवरी 2020 तक चलेगी। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर कल दिन के एक बजे लहेरियासराय टावर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ “गांधी संकल्प यात्रा” की शुरुआत करेंगे जो दरभंगा टावर तक जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं समान विचार मंच के लोग व आम जनता से अपील किया गया है कि इस पदयात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले । जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा आज विश्व ग़ांधी जी के पद चिन्ह पर चल रही है । उनके सिद्धांत को जन मानस तक पहुचाने के लिए आज पूरे जिले में सांसद के नेतृत्व में पद यात्रा होना है
। इस कार्यक्रम की सुरुआत शहरी विधान सभा से सुरु हुआ है इस कार्यक्रम में सभी विधायक ,विधान पार्षद भाग लेंगे । कार्यक्रम के जिला प्रभारी आदित्य नारायण चौधरी मन्ना जी ,ओर मार्ग प्रभारी सुजीत मल्लिक जी है ।मीडिया अमलेश झा और सोशल मीडिया का प्रभार पंकज झा देखेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मुरारी मोहन झा,प्रदीप ठाकुर,आदित्य नारायण मन्ना ,संजीव साह ,राजेश रंजन,संतोष पासवान,मणि कांत झा,पूर्व मेयर गौड़ी पासवान,पूर्व पार्षद धर्मशीला गुप्ता,अभय झा ,अमलेश झा,सुमित झा,संजीव गुपता,आदि थे ।

राजू सिंह दरभंगा news 24 live…

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …