Breaking News

दरभंगा 60 व उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर ले सकते हैं टीका

60 व उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर ले सकते हैं टीका

-निज़ी चिकित्सा संस्थान पारस , आईबी स्मृति व जोगेन्द्र हॉस्पिटल में टीकाकरण की सुविधा
-713 स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया दूसरा डोज़

 

 

दरभंगा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से जिला के तीन निजी चिकित्सा संस्थानों में 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लेने की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा यहां 24 घंटे पूर्व ऑनलाइन पंजीकृत लाभार्थियों को टीका दिया जायेगा। वहीं सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर आने वाले अथवा ऑन स्पाट पंजीकरण कराने वाले योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा सकेगा। पूर्व पंजीकरण की सुविधा सेल्फ रजिस्ट्रेशन डॉट कोविन डॉट जीओभी डॉट इन या आरोग्य सेतु एप पर उपलब्ध है।विदित हो कि वैसे योग्य लाभार्थी जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके कें हों, उनके लिये ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा चिह्नित चिन्हित सरकारी संस्थानों में पर उपलब्ध है। वहीं निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण केवल वैसे आम नागरिक कर सकते हैं हैँ, जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 60 साल पूपुरी हो रही हो या उससे अधिक हो । रजिस्ट्रेशन के लिये लाभार्थियों के पास आधार कार्ड व मोबाइल नंबर होना चाहिये। जिला में मे तीन निजी चिकित्सा संस्थान पारस ग्लोबल हॉस्पिटल हॉस्पीटल, जोगेन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल हॉस्पीटल, आइबी आईबी स्मृति आरोग्य सदन में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सरकारी संस्थान डीएमसीएच व पीएचसी में भी वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

टीकाकरण के तीसरे चरण में 54 बुजुर्गों ने लिया टीका

जिला में टीकाकरण के तीसरे चरण में मंगलवार को 54 बुजुर्गों को कोरोना से बचाव के लिये टीका दिया गया। साथ ही विभिन्न चयनित 22 सत्र स्थलों पर 713 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की का दूसरी रा डोज दी दिया गयी या। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से विभिन्न सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान जारी है। इसके तहत 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों में एक भी टीकाकरण नहीं हो पाया। जबकि 60 साल से अधिक उम्र वर्ग में 54 बुजुर्गों को टीकाकृत किया गया। उधर सबसे अधिक बिरौल में 87 चिकित्सा कर्मियों ने वैक्सीन ली,. जबकि आईइबी स्मृति में आरोग्य सदन व कुशेश्वरस्थान में टीकाकरण के लिये एक भी लोग नहीं पहुंचे। अलीनगर में 15, बहादुरपुर में 60, बहेड़ी में 32, बेनीपुर में आठ, सदर में 40, घनश्यामपुर में पांच, गौराबौराम में 75, हनुमाननगर में 10, हायाघाट में 70, जाले में 12, केवटी में 30, किरतपुर में 30, कुशेश्वरस्थान सतीघाट में 27, मनीगाछी में 19, सिंहवाड़ा में 24, तारडीह में 80, डीएमसीएच में 80, जोगेन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल हॉस्पीटल में छह एवं पारस ग्लोबल हॉस्पिटल हॉस्पीटल में तीन स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरा डोज लिया.| बता दें कि विभाग की ओर से 46 सौ लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया था।

कोरोना वायरस नहीं हुआ समाप्त

डीआईओ डॉ. क्टर ए के मिश्रा ने बताया स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी स्थलों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण अभियान जारी है। इस दौरान सुरक्षित रूप से लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा रही है। बताया कोरोना संक्रमण का दौर अभी भी जारी है। इस समय किसी प्रकार की लापरवाही हमें वायरस से संक्रमित कर सकता है। लिहाजा आम लोगों को कोरोना की के रोकथाम को लेकर निर्देशों का पालन करना जरूरी है। हमेशा मास्क का इस्तेमाल करने से हम संक्रमण से बच सकते हैं। इसके अलावा समय- समय पर हाथ को सैनिटाइजर से साफ करना आवश्यक है। किसी प्रकार की लापरवाही हमें नुकसान पहुंचा सकती है। सभी लोगों कोरोना ला प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए ताकि हम खुद व अन्य को भी वायरस से संक्रमित होने से बचाव कर सकते हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …