दर्दनाक हादसा,
केवटी प्रखंड के कोयलास्थन सेंट्रल बैंक के सामने हुआ भयानक हादसा, सामने से आरही ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा।
बताया
जा रहा है कि युवक (मो० अरशद उम्र 20 साल पिता अब्दुल मलिक) कोयलास्थान का रहने वाला है। और वो किसी निजी काम से दरभंगा की तरफ जा रहा था वो अपने घर से निकल कर रोड पर पहुंचा ही था के दिल्लीमोर की तरफ़ से आरही ट्रक (BR01GC,4840) ने उसे अपने चपेट में ले लिया। और मौके पर ही उनकी मृत्यू हो गई। ग्रामीणों का कहना है की स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से ये हादसा आए दिन हो रहा है।
जिलाधिकारी DM Office, Darbhanga – Bihar दरभंगा से निवेदन है कि अविलंब आबादी वाले इलाके में ब्रेकर बनवाए ताकि बेकसूरों की जान जाने से बच सके। साथ ही तेजरफ्तार और बेकाबू स्पीड लिमिट को लांघ कर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जाए और सड़क किनारे स्पीड लिमिट का जहाँ भी बोर्ड नहीं है वहाँ भी अविलंब बोर्ड लगवाया जाए। अगर एक हफ्ते के अन्दर इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो केवटी जयनगर पथ एन० एच० 527 बी को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
DM Darbhanga
Darbhanga Ssp
Nitish Kumar
Tejashwi Yadav
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal