Breaking News

छात्रों से सम्बंधित समस्या और उसके समाधान के लिए एमएसयू ने किया बैसार कार्यक्रम का आयोजन।

छात्रों से सम्बंधित समस्या और उसके समाधान के लिए एमएसयू ने किया बैसार कार्यक्रम का आयोजन —–

 

 

मिथिला स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्याद्यालय इकाई द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर में छात्र सम्मेलन(बैसार) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र सम्मिलित हुए और अपनी पक्ष से अपनी विचार छात्रों ने आज रखा इस बाबत विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दिवाकर मिश्रा ने कहा की यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह था की छात्रों को कॉलेज के प्रति कैसे जोडा़ जाय, ताकी वो महाविद्यालय का वर्ग नियमित कर सकें कैसे कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाया जाए आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों का इकाई गठन भी किया गया। उन्होंने कहा की जिस प्रकार से मिथिला स्टूडेंट यूनियन समर्थित छात्रसंघ पदाधिकारी चुन कर निष्पक्ष भाव से छात्र सेवा में लगे रहते है, उसी का परिणाम है की, आज एम एल एस एम कॉलेज में पीजी की पढा़ई शुरु हो रही है, विभिन्न महाविद्यालयों का नामकरण मिथिलाक्षर में हो रहा है। विश्वविद्यालय महासचिव अभिषेक कुमार झा ने कहा की बहुत दिनों का बाद महाविद्यालय पुर्व के भांति कार्य कर रहा है, लॉकडाउन के उपरांत विश्वविद्यालय में मिसु का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें सैकडों की संख्या में छात्र आज पहुँचे थें। महाविद्यालय प्रभारी आदित्य मिश्रा का कहना है, कि विश्वविद्यालय छात्रों को बर्गलाने का काम कर रही है। कुछ दिन पुर्व भी एक छात्र ने अपने परिक्षा कॉपी पर आर॰टी॰आई लगाया तो उसके कॉपी में अंक बढा़या गया, लगातार PAT में घोटालों के खिलाप आंदोलन को अनसुना कर रही है विश्वविद्यालय और एक छात्र हित में आंदोलन को बस मजाक बना कर विश्वविद्यालय ने रख दिया है कोई एक कॉलेज ऐसा नहीं हैं जो अपने आप को सम्पूर्ण कह सके छात्रों को संबोधित करते हुए एमएसयू विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा युवाओं को आगे आना होगा बात चाहे गांव के विकास की हो या कॉलेज के विकास की या राज्य के विकास हो या देश की विकास की युवाओं को आगे आना होगा तभी यह व्यस्था बदल सकता हैं वरना ऐसे ही कॉलेज डिग्रीया बांटते रहेगा और हमलोग डिग्रीया लेते रहेंगे इस बैसार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके हक़ और अधिकार के प्रति जागरूक करना था जो सफलता पुर्वक संपन्न हुआ ज्यादातर छात्र एमएलएसएम कॉलेज सीएम साइंस और मारवाड़ी कॉलेज से इस बैठक में पहुंचे हुए थे सभी छात्रों ने एक साथ कहा हम मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ हैं और फ्रंट से लीड करने को तैयार हैं इस बैठक में एमआरएम कॉलेज में भी टीम बनाने का निर्णय लिया गया हैं जिसकी जिम्मेवारी दो छात्राओं की दिया गया हैं जल्द ही टीम चयन का सूची जारी किया जाएगा विभिन्न कॉलेज में छात्र सुविधा को लेकर आंदोलन भी किया जाएगा और आगे विश्वविद्यालय में विशाल आंदोलन की तैयारी की जायेगी इस कार्यक्रम में एमएसयू दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में अब इस क्षेत्र में दूसरी आजादी की लड़ाई की जरुरत हैं और इस लड़ाई में युवाओं को भागेदारी सुनिश्चित करना होगा तभी यह व्यस्था बदल सकता हैं बैसार कार्यक्रम एलएनएमयू धरनास्थल पर दिन के 11 बजे से 1 बजे तक चला जिसमे सेकड़ो के तादाद में छात्रों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल करवाने का काम किया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष गोविंद झा, उपाध्यक्ष दीपा कुमारी, सचिव पियूष मैथिल, सह सचिव अपन पांडे, सोसल मिडिया प्रभारी आशिश मिश्रा, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यक्रम मंत्री हमीद रजा, कार्यकारणी सदस्य आदर्श कुमार, सचिन कुमार,नारायण मिश्रा,अमन,राहुल झा, रूपेस कुमार, ओम प्रकाश, वैभव कुमार, अरविंद कुमार, आंनद कुमार, बिकास कुमार, बिपलव, कुंदन,रयान
आयुष, कुमार गौरव, रोहित, चांदनी मिश्रा, दिव्य्ंसी कुमारी, कलपना कुमारी, गायत्री कुमारी, पलव्वी झा, तुलसी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, अंजली कुमारी, अनीश, नीरज, शंकर कुमार, मुकेश कुमार समेत सौकडो़ छात्र मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …