Breaking News

दरभंगा जिला जल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक

 

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक

दरभंगा विकास भवन, दरभंगा में प्रभारी जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के लंबित कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करना है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने 17 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में ओडीएफ अंतर्गत पंचायतों को बेसलाइन सर्वे कर्ता का भुगतान एवं किए गए दीवार लेखन होर्डिंग्स बोर्ड कार्य की समीक्षा की गई एवं भुगतान के संबंध में निर्णय लिया गया।
बताया गया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण के तहत 590 शौचालय बनवाने थे जिनमें से 242 पर कार्य हुआ एवं 138 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
ओडीएफ सर्वे में पाया गया कि 1244 गांव में से 1237 में शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है।
इसके अतिरिक्त दो जिला सलाहकार जिला रिसोर्स पर्सन को लैपटॉप भत्ता एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, एसडीसी राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शरद झा, डीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …