34 वी पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार स्वर्गीय चंद्र देव नारायण सिन्हा दरभंगा नगर। दरभंगा के जाने-माने दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय चंद्र देव नारायण सिन्हा की 34 वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा भगवान दास मोहल्ला स्थित उनके निवास स्थान पर पत्रकार विनोद कुमार की अध्यक्षता तथा बीटीएन न्यूज़ के संपादक सह स्वर्गीय सिन्हा के द्वितीय पुत्र नवीन सिन्हा के संचालन में
आयोजित किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आगंतुक पत्रकारों ने वर्तमान में पत्रकारिता की स्थिति पर चर्चा करते हुए दिवंगत पत्रकारों की याद को संजोने पर बल दिया। इस मौके पर पत्रकार विनय कुमार चौधरी अजय, शशि मोहन भारद्वाज, संजय कुमार, आलोक पूंज संगीत, संतोष दत्त झा एवं विनोद कुमार ने पत्रकारिता के बदलते स्वरुप पर प्रकाश डाला,वहीं पत्रकार नवीन सिन्हा ने दिवंगत पत्रकार को याद रखने की जरूरत बताई तो पत्रकार सुभाष शर्मा और विजय कुमार श्रीवास्तव ने पहले की पत्रकारिता और वर्तमान पत्रकारिता में अंतर बताए। इस मौके पर मनोज कुमार दास, सतीश कुमार, पुनीत कुमार सिन्हा,प्रहलाद कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार नीरज, मदन मोहन चौधरी, अमित कुमार गिरीश कुमार मनसूरखुश्तर, फिरदौस अली, नासिर, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ,देवेंद्र कुमार ठाकुर, सरफराज आलम, राकेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, फिरदौस अली, वीरेंद्र कुमार, सुनील भारती संजीव कुमार, राजू सिंह ,मदन मोहन चौधरी,अजय मोहन प्रसाद, नवीन कुमार सहित कई पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व स्वर्गीय चंद्र देव नारायण सिन्हा की पुत्रवधू सरोज सिन्हा ,पुत्रवधू वार्ड नंबर 21 की निगम पार्षद मधुबाला सिन्हा पुत्र पुनीत कुमार सिन्हा, नवीन सिन्हा,पौत्र चिरंजीव,पौत्री अंशु सहित परिवार के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में स्वर्गीय सिन्हा के ज्येष्ठ पुत्र पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर पत्रकार स्वर्गीय चंद्र देव नारायण सिन्हा एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय कृष्णा देवी की स्मृति में उनकी पुत्रवधू वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं पुत्र बीटीएन के संपादक नवीन सिन्हा के द्वारा कबीर सेवा संस्थान को एक शव संरक्षण फ्रीजर निशुल्क प्रदत्त किया गया ताकि इस फ्रीजर से लावारिस शवों को कहीं से भी भी लाया जा सके और दूरदराज के क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर किसी भी लाश को ले जाया जा सके।
दरभंगा news 24 live रिपोर्ट राजू singh
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal