दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट शुभ संखनाद से श्यामा माई परिसर में आशीर्वाद के साथ चुनावी आगाज
श्यामा माई मंदिर में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के युबा प्रत्याशी डॉ. अंजीत चौधरी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर स्नातक मतदाता बनने के लिए सभी लोंगों को आह्वान किए ।
स्नातक मतदातओं को वोटर बनने के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। राष्ट्रीय शखवादक डॉ.विपिन मिश्रा ने शंखनाद करते हुए अंजीत चौधरी के लिए श्यामा माय से प्रार्थना किए और शिक्षित युवाओं को आगे बढ़कर सहयोग करने का आह्वान किए ।
मौके पर आर.एन.कॉलेज पंडौल वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक सह एपेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कैलाश कुमार चौधरी,उज्ज्वल कुमार, डॉ.आनंद कुमार यादव , प्राध्यापक फूल बाबू टेकटेरिया ,संतोष महतो, ब्राह्मणसभा के संतोष झा,डॉक्टर शहीद जया अहमद,आचार्य राम कुमार झा , प्रदीप राम ,विद्यानन्द मिश्रा ,अमर शाह ,मुकेश कुमार सहित
सैकड़ों युवा मौजूद थें ।
मौके पर डॉ.अंजीत कुमार चौधरी ने कहा की आज से मैं स्नातक प्रत्याशी के रुप मैं स्नातकों को मतदाता बनने हेतु जागरूता अभियान चला रहा हूँ ।
मैं मतदाता बनने कें लिए निवेदन कर रहा हूँ आप लोंगों का आशीर्वाद मिला तो मैं ईमानदारी से युबा स्नातक बेरोजगार,संबंद्ध महाविद्यालय कें नियमितीकरण घटानुदान ,संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों के लिए वेतनमान ,विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों के लिए वेतनमान,नव नियुक्त अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण के लिए संघर्ष कर उसे पूरा करना हमारी मुख्य प्राथमिकता होगा ।
हमारी पहचान आपके बीच यही हैं मैं हमेशा आपलोगों के बीच सरक पर विगत 20 वर्षो से संघर्ष करता आ रहा हूँ अब आपलोगों के हित के लिए सदन में आवाज बुलंद करना चाहता हूँ ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal