Breaking News

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश कार्यालय पटना में  सोशल मीडिया आईटी टीम के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।

 

आम आदमी पार्टी बिहार की सोशल मीडिया टीम हुई सक्रिय, नगर निकाय और नगर निगम चुनाव में लगाएगी दाव।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश कार्यालय पटना में  सोशल मीडिया आईटी टीम के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने किया।

 

 

आप बिहार सोशल मीडिया अध्यक्ष मो० तुफैल ने बताया कि सोशल मीडिया आईटी टीम आगामी नगर परिषद चुनाव में सघन चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी ने इसके लिए अब तक लगभग 150 से ज्यादा आईटी एक्सपर्ट को नियुक्त किया है।

बिहार के सभी 38 सांगठनिक जिलों में एक सोशल मीडिया प्रमुख और दो सह-प्रमखों की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में विधानसभा के स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्रमुख पद पर नियुक्ति की जाएगी। इन कार्यकर्ताओं का काम स्थानीय मुद्दों की पहचान कर उसके प्रति पार्टी के विचार को आम लोगो तक पहुंचाना है। वहीं, मंडल और ब्लाक स्तर पर कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार की योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने आस-पास के लोगों तक पहुंचाने को कहा गया है।

पार्टी प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बताया कि  आम आदमी पार्टी बिहार अपने समर्थित कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निकाय चुनाव में उतारेगी। इसके लिए सूबे के 38 जिलों में जिला पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।

बैठक में गया से मो० शहनवाज, जहानाबाद से सुजीत कुमार, जमुई से मृत्युंजय कुमार, शेखपुरा से शमीम अहमद उर्फ मंडल, समस्तीपुर से वासिफ, मुजफ्फरपुर से दिलीप झा, बेतिया से उत्साह वर्धक, पूर्णिया से नूर इस्लाम उर्फ पेंटर बाबू, कैमूर से राहुल पांडेय, बेगूसराय से चंदन सिंह, सीतामढ़ी से मो० शमशाद, सिवान से मो० परवेज, चंदू, मो० अरमान, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, आदि मौजूद रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …