Breaking News

दरभंगा बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश कर मनवाया लोहा सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव मे पूजा सीमित की। ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों की।

 

 

  1. दरभंगा बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश कर मनवाया लोहा

सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव मे पूजा सीमित की। ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों की। प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम का आनंद लेने आए हुए दर्शकों का दिल जीत लिया 60 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें सफल होने वाले बाल कलाकारों को हरिहरपुर दुर्गा पूजा समिति की। ओर से कप मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया सफल होने वाले प्रतिभागीयों के लिए पांच जज की। नियुक्ति की। गई थी पूजा सीमित की। ओर से संतोष मिश्रा , मथुरानंद झा , राहुल कुमार झा , अमन कुमार झा ‘ अनुप कुमार झा , की नियुक्ति बतौर जज के रुप मे की। गई थी कार्यक्रम की। अध्यक्षता सुमंत कुमार झा ने की। संचालन कृष्ण कुमार मिश्र और दीपक कुमार झा ने करते हुए खुब वाहवाही बटोरी स्वागान गान , नृत्य , संगीत , नाटक आदि की। प्रस्तुति बच्चों ने दी गायन मे प्रथम सुष्मिता कुमारी द्वितीय धीरज तृतीय पुरुस्कार प्रतीक को मिला एकल नृत्य मे प्रथम स्थान पर शाम्भवी कुमारी द्वितीय स्थान पर पुष्पीत कुमार झा रहे तीसरे स्थान पर पल्लवी कुमारी रही युगम नृत्य मे मीनाक्षी , पल्लवी पुष्पम , शाम्भवी , मनीषा ने मारी बाजी समुह नृत्य मे वैष्नवी , सौम्या , अनविसा , पुष्पांजली को सफलता हाथ लगी मौका पर रुपेश झा , पप्पु झा , मनोरंजन झा , कन्हाई झा , रविशंकर झा , सचिन झा , संतोष झा , सन्नी झा आदि मौजूद थे शहनवाज ने बताया की। यहाँ कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर साल होता है।

दरभंगा NEWS 24LIVE  AJIT कुमार SINGH

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …