Breaking News

तीन कृषि कानून के खिलाफ पूरे बिहार में दिख रहा आक्रोश, बिहार एमएसपी कानून को बनाने की मांग हुई तेज – विशेश्वर यादव

 

बिहटा से चला किसान यात्रा की टीम आज दरभंगा पहुची।

दरभंगा में जगह-जगह सभा आयोजित।

तीन कृषि कानून के खिलाफ पूरे बिहार में दिख रहा आक्रोश, बिहार एमएसपी कानून को बनाने की मांग हुई तेज – विशेश्वर यादव

18मार्च को विधानसभा मार्च में भाग लेंगे हाजरो किसान बटाई दार- बैद्यनाथ यादव

 

दरभंगा किसान विरोधी तीन कृषि कानून को रद्द करने,एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, एपीएमसी एक्ट की पुनर्बहाली और छोटे व बड़े किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ प्रदान करने आदि मांगो को लेकर11 से 15 मार्च तक पूरे बिहार में निकली किसान यात्रा आज दरभंगा पहुची। यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, किसान नेता होरिल राय, डॉ प्रेमा यादव, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, बहादुरपुर के लोकप्रिय मुखिया नंदलाल ठाकुर शामिल थे। वही सभा का संचालन एक्टू नेता उमेश साह ने किया।

दरभंगा के कर्पूरी आश्रम में आयोजित किसान पंचायत में यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के खिलाफ भाजपा का अनर्गल प्रचार लगातार जारी है. अब भाजपा छोटे बनाम बड़े किसानों की बहस खड़ा करके आंदोलन को दिगभ्रमित करने की कोशिश कर रही है. यह हर किसी को पता है कि भाजपा का छोटे व बटाईदार किसानों के प्रति क्या रूख है? इन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना भी नहीं मिलता है. बिहार ने भाजपा की इस चुनौती को स्वीकार किया है. यहां के छोटे – बटाईदार किसान उसी प्रकार से आंदोलन में उतरने लगे हैं, जैसे पंजाब के किसान. तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की केंद्रीय मांग के साथ-साथ एमएसपी को कानूनी दर्जा, एपीएमसी ऐक्ट की पुनर्बहाली और छोटे-बटाईदार किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ प्रदान करना आदि मुद्दों के इर्द-गिर्द यहां के किसानों की गोलबंदी आरंभ हो गई है। उन्होने कहा कि आज पूरे बिहार में तीन कृषि कानून व बिहार में बाजार समिति समेत एपीएमसी पुनर्बहाल की मांग तेज हो गई है और 18 मार्च को एक बार फिर पटना की सड़क पर यह गोलबंदी दिखेगी।

वही इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज किसान विरोधी तीन काला कानून के खिलाफ गांव-गांव में आआआ आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि समूचे बिहार बाजार समिति को बंद कर दिया गया है। किसान को औने- पौने दाम पर अनाज को बेचना पर रह है। जिसे की बिहार के किसान बर्दास्त नही करेंगे। और 18 मार्च को विधानसभा घेराव में दरभंगा से हजारो किसान बटाईदार भाग लेंगे।

वही इस अवसर पर बहादुरपुर देकुली के मुखिया नंदलाल ठाकुर ने कहा कि आज प्रखंड के किसान भी बहुत परेशान है। किसान को अनाज बेचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पर रह7 है। जिसके खिलाफ भी आवाज को बुलंद किया जाएगा।

इस अवसर पर गणेश महतो, विनोद सिंह, किसुन पासवान, परमेश्वर पासवान, कमेशर पासवान, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, देवेन्द्र कुमार, विनोद पासवान, समेत सैकड़ो किसान- बटाईदार ने भाग लिया।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …