दो दिवसीय कृषि मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का समापन
दरभंगा
दो दिवसीय कृषि मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी का विधिवत रूप से समापन समारोह का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि इस मेला का आयोजन आत्मा,दरभंगा के द्वारा किया गया है। मेले में करीब 02 दर्जन से अधिक स्टॉल का लगाया गया था।
किसान मेला का समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से 400 से अधिक किसान मेला में उपस्थित थे। किसानों के बीच किसान वैज्ञानिक संभागीय स्थापित किए गए मखाना अनुसंधान केंद्र के डॉक्टर मनोज कुमार वरीय वैज्ञानिक मखाना माध्यम से किसान कैसे अपनी आय को बढ़ाएं इसका व्यापक विश्लेषण किया। साथ ही किसानों के खेत से जुड़ी हुई समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।
दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन आत्मा के सौजन्य से किया जा रहा था। परियोजना निदेशक, दरभंगा श्री पूर्णेन्दु नाथ झा मेला में विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया एवं जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती के विशेषता और उसके अपनाने के तरीके पर परिचर्चा की उन्होंने किसानों को यह बताया इस समूह और किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से जुड़कर अपना समग्र विकास कर सकते हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal