बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर
महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय दरभंगा में शास्त्रार्थ सभा का आयोजन किया गया।सभा में कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शशिनाथ झा,प्रो.सुरेश्वर झा अध्यक्ष छात्र कल्याण, प्रो.लक्ष्मीनाथ झा पूर्व साहित्य विभागाध्यक्ष सभा को सुशोभित किए।ध्यातव्य हो की सभा के मुख्यातिथि

कुलपति महोदय, सारस्वत अतिथि अध्यक्ष छत्रकल्याण एवम् पूर्व साहित्य विभागाध्यक्ष रहे,व्याकरण एवम् साहित्य विषय पर शास्त्रार्थ किया गया।व्याकरण के शास्त्रार्थी श्रीमती प्रियंका तिवारी पूर्वपक्ष, डॉ.विजय कुमार मिश्र उत्तरपक्ष,साहित्य के शास्त्रार्थी डॉ.प्रमोद कुमार मिश्र पूर्वपक्ष,डॉ.निशा उत्तरपक्ष रहे,सारस्वत अतिथि प्रो.सुरेश्वर झा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की षड् दर्शनों में चार दर्शन के प्रवर्तक इसी प्रांत से संबद्ध रहे है, यहाँ की यह शास्त्रार्थ परंपरा बहुत ही प्राचीन रहा है,शास्त्रार्थ में विजय घोषित होने के बाद उनको आचार्य के रूप में सम्मान दिया जाता था,साथ हीं विषय का भी आलोडन होता था , प्रो.लक्ष्मीनाथ झा ने भी सभी को संबोधन करते हुए कहा की इस परंपरा की रक्षा करना सभी का कर्तव्य बनता है,सभी शास्त्रों में अभिरुचि बढ़ाए और प्राचीन परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखें,मुख्यातिथि महोदय अपने संबोधन में शास्त्रार्थ से विषय में परिपक्वता आती है। शास्त्रकारों का जो सूक्ष्म विवेचन है उस विवेचन को समझने का यह उत्तम पहल है,शास्त्रार्थ में सभी शास्त्रार्थी प्रथम हीं होते हैं यह कभी ध्यान में नही रखना चाहिए की इन्होंने पराजित कर दिया,क्योंकि शास्त्र में यदि प्रगाढ़ता नहीं रहेगी तो शास्त्रार्थ करना दुरूह माना जा सकता है, अतः सभी को अपनी प्राचीन धारा को सम्मान करना चाहिए,अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में प्रधानाचार्य डॉ.दिनेश झा ने अपने सभी अभिभावक के रूप में उपस्थित गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी की सहमति एवम् सहयोग से हीं इस तरह का कार्यक्रम रखने करने का दुसःसाहस कर पाता हूं,और इसमें महाविद्यालय के परिवार के सभी सदस्य पूर्ण तत्परता दिखाते रहे हैं और आगे की दिनों में भी दिखाते रहेंगे,आगे के दिनों में छात्रों को इसके लिए प्रस्तुत होना होगा,सभा में स्वागत भाषण डॉ.मैथिली कुमारी,विषय प्रवर्तन श्रीमती शालिनी त्रिपाठी,धन्यवाद ज्ञापन डॉ.पवन झा,संचालक डॉ.ध्रुव मिश्र ने किया,इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्वानों की उपस्थिति एवम् शिष्ट जनों की उपस्थिति सभा को और भी गौरवान्वित किया।महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवम छात्रों की तत्परता प्रोन्नतमान का रहा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal