अमर शहीदों को संस्थान ने दी श्रद्धांजलि
विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव ने उठाई शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण की मांग
देश
की स्वतंत्रता के लिए फांसी के फंदे को चूमने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू हमारे आदर्श हैं। इन तीनों वीर सपूतों का शहादत दिवस हमें देश के सपूतों के प्रति सम्मान व हिंदुस्तानी होने का गौरवशाली अनुभव कराता है। उक्त बातें विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को टावर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहीं। अपने संबोधन में उन्होंने शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस स्थल के सौंदर्यीकरण की सरकार से मांग की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने कहा कि भगत सिंह ने अपने संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, वह हर युवा के लिए अनुकरणीय है। संस्थान के कार्यालय सचिव-सह-प्रवक्ता प्रवीण कुमार झा ने कहा कि भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष व आदर्श की कहानी देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। शहीद दिवस के मौके पर प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गानंद झा, चन्दन सिंह, मिथिलेश चौधरी, विनोद कुमार झा, डॉ गणेश कांत झा, मोहित खण्डेलवाल आदि ने भी अमर सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal