Breaking News

दरभंगा विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव ने उठाई शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण की मांग

अमर शहीदों को संस्थान ने दी श्रद्धांजलि

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव ने उठाई शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण की मांग

देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी के फंदे को चूमने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू हमारे आदर्श हैं। इन तीनों वीर सपूतों का शहादत दिवस हमें देश के सपूतों के प्रति सम्मान व हिंदुस्तानी होने का गौरवशाली अनुभव कराता है। उक्त बातें विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को टावर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहीं। अपने संबोधन में उन्होंने शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस स्थल के सौंदर्यीकरण की सरकार से मांग की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने कहा कि भगत सिंह ने अपने संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, वह हर युवा के लिए अनुकरणीय है। संस्थान के कार्यालय सचिव-सह-प्रवक्ता प्रवीण कुमार झा ने कहा कि भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष व आदर्श की कहानी देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। शहीद दिवस के मौके पर प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गानंद झा, चन्दन सिंह, मिथिलेश चौधरी, विनोद कुमार झा, डॉ गणेश कांत झा, मोहित खण्डेलवाल आदि ने भी अमर सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …