Breaking News

शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस के मौके पर दरभंगा आइसा का तीसरा नगर छात्र सम्मेलन मारवाड़ी कॉलेज में सम्पन्न हुआ-

शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस के मौके पर दरभंगा आइसा का तीसरा नगर छात्र सम्मेलन मारवाड़ी कॉलेज में सम्पन्न हुआ- आइसा

शिक्षा-रोजगार अधिकार अभियान के तहत आइसा हजारों छात्र-नौजवानों को गोलबंद कर छात्र आंदोलन खड़ा करेगी-प्रसेनजीत कुमार

रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा दो नारों के साथ शिक्षा-रोजगार अधिकार अभियान चलाएगी-आइसा

दरभंगा आइसा का तीसरा नगर छात्र सम्मेलन से नगर सचिव चंदन आज़ाद व नगर अध्यक्ष रोहित कुमार को सर्वसहमति से निर्वाचित किया गया।
आज छात्र संगठन आइसा का मारवाड़ी कॉलेज में दरभंगा नगर का तीसरा छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव शहादत दिवस के मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आइसा के कार्यकारी राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, जिला कार्यकारी सचिव मयंक कुमार यादव सहित सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा फ़ोटो पर माल्यापर्ण कर किया गया।

दरभंगा नगर छात्र सम्मेलन का उद्घाटन कर छात्रों को संबोधित करते हुए आइसा के कार्यकारी राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार ने कहां कि वर्तमान समय में देशभर के छात्र-नौजवान अपने शिक्षा-रोज़गार की मांगों को लेकर सड़कों पर है। वही मोदी सरकार लगातार छात्र-नौजवानों के लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन कर रही हैं।
वही नई शिक्षा नीति 2020 लाकर वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को सरकार बर्बाद करने पर तुली हुई है, मोदी सरकार एनईपी 2020 लाकर गरीब, मजदूर-किसान परिवार से आने वाले छात्र-नौजवानों को शिक्षा से बेदखल करने पर आमादा है।
हम छात्र-नौजवानों को छात्र और रोजगार विरोधी नीतीश-मोदी सरकार के खिलाफ गोलबंद बड़ा छात्र आंदोलन खड़ा करना होगा। उन्होंने कहा कि शाहिद भगत सिंह के शहादत दिवस से लेकर अम्बेडकर जयंती तक पूरे देश मे रोजगार अधिकार अभियान चलाया जाएगा। और रोजागर के लिए देश स्तर पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

दरभंगा नगर छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहां कि आइसा आने वाले समय शिक्षा-रोजगार अधिकार अभियान को लेकर हजारों छात्र-नौजवानों के बीच जाएंगी और उनको गोलबंद करते हुए नीतीश-मोदी सरकार के खिलाफ जुझारू छात्र आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि आज बिहार के सभी लॉ कॉलेज की मान्यता को सरकार के गलत नीति के कारण आज एडमिशन ओर रोक लग गई है। सरकार उच्च शिक्षा को बर्बाद कर रही है। जिसके खिलाफ छात्र आंदोलन को तेज किया जाएगा।

वही सम्मेलन के पर्यवेक्षक आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार की देखरेख में 11 सदस्यीय दरभंगा नगर छात्र सम्मेलन का गठन किया गया। नगर कमिटी के अध्यक्ष के रूप में रोहित कुमार, सचिव के रूप में चंदन आजाद, उपाध्यक्ष के रूप में सबा रौशनी, सह सचिव के रूप में मिथिलेश कुमार चुना गया। कमिटी सदस्य के रूप में पंकज कुमार, प्रमोद कुमार यादव, आमिर एकलाख, इंद्र कुमार यादव, ओणम कुमारी, रवि कुमार शामिल है।
नगर सम्मेलन का संचालन दरभंगा जिला अध्यक्ष प्रिंस कर्ण ने किया वही दरभंगा नगर छात्र सम्मेलन में राजू कर्ण, जिला सचिव विशाल माझी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सिदार्थ कुमार सहित सैकड़ो छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

वही सम्मेलन की समाप्ति के बाद मारवाड़ी कॉलेज ने रोज़गार अधिकार मार्च निकाला गया जो नाका-5 पर पहुँच कर सभा को समाप्त किया गया।

 

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …