बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 की वापसी तक हमारा संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा-बैधनाथ यादव
बिहार को पुलिस राज में बदलने की साजिश के खिलाफ भाकपा माले का सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा- आर के सहनी

दरभंगा के पोलो मैदान से लहेरियासराय टावर तक भाकपा माले के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में पुलिस की गुण्डागर्दी व बिहार को पुलिस राज में बदलने की साजिश के खिलाफ राज्यव्यापी धिक्कार दिवस के तहत प्रतिवाद मार्च निकाला गया। वही मार्च के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश-मोदी की तानाशाही के खिलाफ जमकर आक्रोशपूर्ण नारेबाजी किया।
धिक्कार मार्च का नेतृत्व दरभंगा भाकपा माले जिला सचिव बैधनाथ यादव, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर के साहनी, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार,इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद लक्ष्मी पासवान, ने किया।
धिक्कार मार्च को संबोधित करते हुए दरभंगा भाकपा माले जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहां कि कल विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के द्वारा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021के खिलाफ विरोध व्यक्त किया जा रहा था तभी जो कुछ भी बिहार विधानसभा में हुआ है इतिहास के पन्नो में काला दिन के रूप में दर्ज होगा.
नीतीश-मोदी की सरकार लगातार लोकतांत्रिक आंदोलनों को बर्बर पुलिस दमन के जरिए दबाने की कोशिश कर रही हैं. सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों की पुलिस द्वारा पिटाई व विधायकों को पुलिस द्वारा घसीटते हुए सदन से बाहर निकालना और फिर लात-घूसों से उनकी बर्बर पिटाई करना यह लोकतंत्र की आवाज़ को गला घोंटना है.
जब जनता के चुने हुए प्रतिनधियों के साथ सरकार ऐसा व्यवहार कर सकती है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा-जदयू बिहार को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर के साहनी ने कहा कि भाजपा-जदयू लोकतंत्र की हत्या करके बिहार को फासीवादी शासन की ओर धकेलना चाहती है. नीतीश सरकार बिहार को यूपी के तर्ज पर पुलिस राज में तब्दील कर देना चाहती है.।
इसके खिलाफ भाकपा-माले सदन के लेकर गांव-टोलों तक आम लोगों के बीच जाकर नीतीश-मोदी के ता नाशाही रवैया को पर्दाफाश करेगी और आप अवाम को गोलबंद करते हुए नीतीश-मोदी की सरकार के खिलाफ जुझारू जनांदोलनों खड़ा करेगी।
इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य नंद लाल ठाकुर, जंगी यादव, देवेन्द्र कुमार, रसीदा खातून, धर्मेश यादव, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, आइसा कार्यकारी सचिव मयंक कुमार यादव, संदीप कुमार, इंसाफ मंच के पप्पू खान,अकबर रजा, मिथिलेश सिंह, भोला पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal