Breaking News

डी.डी.सी ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डी.डी.सी ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-दरभंगा जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत संपूर्ण स्वच्छता अच्छादन, खुले में शौचमुक्ति एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य स्वच्छता रथ का परिचालन तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर विकास भवन परिसर से स्वच्छता रथ एवं नुक्कड़ नाटक टीम को रवाना कर किया गया।

 

स्वच्छता रथ सह नुक्कड़ नाटक दल दरभंगा जिले के कुल तीन प्रखंड के सात पंचायतों में जिनमे बहेड़ी प्रखंड के अथर दक्षिणी एवं सुसारी तुर्की, दरभंगा सदर प्रखंड के पंचायत घोरघोट एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बेरी, मसानखोन, बरगांव, एवं भदहर पंचायत शामिल हैं, में भ्रमण कर आम-जन को खुले में शौच मुक्ति के स्थायित्व एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी।
इस अवसर पर जिला जल स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक हसनैन अनवर, जिला सलाहकार CB& IEC संदीप कुमार, जिला सलाहकार SLWM प्रभात चंद्र उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …