कोरोना के लिए टीकाकरण को लेकर की गयी बैठक
प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में 250 टीकाकरण का दिया गया लक्ष्य
शहरी क्षेत्र के 5 टीकाकरण केंद्र पर हो रहा टीकाकरण
दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कोरोना से सुरक्षा/बचाव के लिए दरभंगा में किये जा रहे टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के कुल 70 टीकाकरण केंद्र (सेसन साइट) पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले, 45-59 वर्ष वाले सहरुग्ण (Comorbidities) तथा सामाजिक सुरक्षा के पेंशनर का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 02 अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र (सेशन साइट) कुल तीन टीकाकरण केंद्र पर पर टीकाकरण किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि निदेशानुसार *01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।*
जिलाधिकारी ने सभी टीकाकरण केंद्र (सेशन साइट) पर किये जा रहे टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई प्रखण्डों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त वाले टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण की प्रगति नगण्य है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए वैसे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए कारण पृच्छा करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये।
समीक्षा में बहेड़ी, सदर, जाले एवं सिंहवाड़ा के अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कार्य योजना बना कर पंचायतवार सामाजिक सुरक्षा के पेंशनर को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करवाते हुए टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायतवार रोस्टर बना ली जाए। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र के लिए न्यूनतम 250 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड की जनसंख्या के अनुसार सेशन साइट बढ़ाया जा सकता है, लेकिन न्यूनतम 03 सेशन साइट्स संचालित रहेंगे।
*दरभंगा शहरी क्षेत्र में पांच टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है जिनमें सदर प्रखण्ड के लोहिया चौक के समीप अवस्थित पुलिस अस्पताल में एक, समाहरणालय परिसर अवस्थित योजना भवन में एक, डी.एम.सी.एच में दो. एवं आयकर चौराहा के समीप एम.सी.एच. में एक कुल 05 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं।*
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा को दूरभाष पर निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र के लिए कार्य योजना बनाकर वार्डवार अपने वार्ड पार्षद के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के पेंशनर, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले, 45-59 वर्ष वाले सहरूगण वाले को उपरोक्त पाँचों टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने डी.पी.एम. एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखण्ड को नगर आयुक्त के मार्ग निर्देशन में नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण के लिए वार्डवार कार्य योजना बना लेने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव एवं आशा के माध्यम से लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने वैसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिनका प्रदर्शन अब तक असंतोषजनक रहा है, उन्हें होली तक अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की चेतावनी दी।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता सुश्री प्रियंका रानी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डी.पी.एम. विशाल सिंह, यूनिसेफ के ओंकार चन्द्र एवं शशिकान्त सिंह, केयर इण्डिया की श्रद्वा झा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा नुपूर व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।