सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आनंदपुर, बिहटा में नये प्रशिक्षुओ को डिजास्टर मैनेजमेंट का 6 दिवसीय प्रशिक्षण
एन. डी. आर. एफ. इन्स्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में आनंदपुर बिहटा के सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में होम गार्ड के नये

प्रशीक्षुओ 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस ट्रेनिंग में आपदा के प्रकार तथा उससे होनेवाले नुकसान तथा उससे बचाव के तरीके,घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार जिसमे ब्लड कंट्रोल,टूटे हुये हड्डियों को स्थिर करने के तरीके,सी.पी.आर,घायल व्यक्ति को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के तरीके,सड़क दुर्घटना के कारण और उससे बचाव हेतु सावधानियां, सर्प दंश तथा बाढ़ के समय राहत बचाव और इम्प्रोवाइज्ड राफ्ट के बारे में बिस्तृत जानकारियां दी गई। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नये प्रशिक्षुओ को किसी भी आपदा तथा दुर्घटना से निपटने के लिए तैयार करना है ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal