Breaking News

दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के बिजली गुमटी के पास दरभंगा-निर्मली फोरलेन पर राइफल के साथ स्कॉट कर ले जा रहे शराब से भरी एक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर छह कारोबारियों को दबोच लिया।

दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के बिजली गुमटी के पास दरभंगा-निर्मली फोरलेन पर राइफल के साथ स्कॉट कर ले जा रहे शराब से भरी एक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर छह कारोबारियों को दबोच लिया। शराब से भरी ट्रक को एक्सयूवी गाड़ी बीआर07पीबी-7777 से स्कॉट कर कारोबारी अपने ठिकाने तक ले जा रहे थे। रास्ता क्लीयर मिले और आगे-आगे पुलिस की रेकी की जा सके, इसके लिए स्कॉट गाड़ी को वीआइपी का रुप दिया गया था। सामने में एक शख्स राइफल लेकर गाड़ी में बैठा था। जैसे कोई वीआइपी का बॉडीगार्ड हो। एसएसपी के निर्देश पर तकनीकी विभाग ने ऐसा जाल बिछाया कि शराब से भरी ट्रक यूपी84टी-4207 ही नहीं बल्कि, स्कॉट गाड़ी, राइफल सहित सभी कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्त में आए कारोबारी दिनेश यादव सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी हियालाल यादव का पुत्र है। जबकि, दूसरा कारोबारी सरोज कुमार यादव इसी थाना क्षेत्र के धोई निवासी रामनाथ यादव का पुत्र है। वहीं, तीसरा कृष्णचंद्र दिल्ली के रनगोला स्थित नजमगढ़-तिलंगपुर कोटला निवासी राजपाल सिंह का पुत्र है। चौथा विवेक कुमार राय आरा जिला के भोजपुर थाना क्षेत्र के बनौली निवासी स्व. कृष्णानंद राय का पुत्र है। जबकि, ट्रक चालक राजेश राठौर यूपी के मैनपुरी जिला के कोतवाली थाना के पतरा हाट निवासी तोतारामत राठौर का पुत्र है। खलासी आदित्य ठाकुर इसी थाना क्षेत्र के अग्रवाल मोहल्ला निवासी श्रीचंद्र राठौर का पुत्र है। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और सभी कारोबारियों को एक साथ दबोच लिया गया। हालांकि, कुछ कारोबारी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो राइफल बरामद की गई है, वह मॉडीफायड की गई है। पहले इसके लाइसेंस होने की बात विवेक ने बताई। बाद में सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी दिल्ली में चलाने की बात कहीं। लेकिन, न तो वह हथियार का लाइसेंस प्रस्तुत कर पाया और न ही एजेंसी का कोई ठिकाना बता पाया। सख्ती से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बाउंसर का काम करता है। स्थानीय शराब कारोबारी जब शराब की खेप लेकर यहां आता है तो वह वीआइपी स्वरूप देने के लिए हथियार के साथ अपने गिरोह के लोगों के साथ चलता है। इस एवज में उसे मोटी रकम मिलती है। उन्होंने बताया कि दिनेश के खिलाफ पहले से सदर थाना में शराब कारोबार का मामला दर्ज है। सूत्रों का कहना है कि ट्रक से दिनेश सहित चालक और खलासी को दबोचा गया। उस दौरान तक पुलिस को यह एहसास नहीं था कि इस खेप को कोई हथियार के साथ स्कॉट भी कर रहा है। बीच रास्ते में ट्रक को जब पुलिस वालों ने घेर लिया तो आगे से स्कॉट गाड़ी वापस हो गई। सुनसान जगह में ट्रक को खड़ा देख स्कॉट गाड़ी अचानक बगल में आकर रुकी और दिनेश को आवाज लगाया। इतना सुनते ही पुलिस वालों ने अचानक चारों ओर से स्कॉट गाड़ी को घेर कर अंदर बैठे तीन लोगों को राइफल के साथ दबोच लिया। इधर, बताया जा रहा है कि शराब कारोबार का असली किगपिग खुटवाड़ा गांव निवासी रणविजय सिंह उर्फ गमगम है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी की। लेकिन, वह फरार बताया गया है। कई लोगों ने उसके दिल्ली में होने की बात कही है।

रिपोर्ट राजू सिंह दरभंगा news 24 live…

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …