काला कानून काली साया के खिलाफ भारत बंद सफल बनाने में सड़क पर उतरँगे कार्यकर्ता – माले
भाकपा माले जिला कमिटी ने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को मजवूत करने का संकल्प लिया।
दरभंगा भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक से बिहार सशत्र पुलिस विधेयक पास कराने में विधानसभा में विधायकों के साथ दमनात्मक कारवाई पर आक्रोश जताया और भाजपाई साजिश को आगे बढ़ाने में नीतीश सरकार खड़ी है।इसका भंडाफोड़ किया जाएगा ।26 मार्च को संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने के साथ ही बिहार में सशत्र पुलिस विधेयक को पास कराने में किए दमनात्मक कारवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगो के लिए बिहार बन्द को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ता लगेंगे । जिला कमिटी ने 16 अप्रैल को किसान मजदूर महापंचायत करने का फैसला लिया गया है। 3 अप्रैल तक प्रखंडों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे । भाजपा -जदयू द्वारा काला कानून,काला साया देश के साथ ही राज्य में लाया है तीन किसान विरोधी,44 मजदूर कानून को 4 कोड बनाने, सशत्र पुलिस विधेयक की वापसी की मांग पर प्रतिरोध की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का संकल्प लिया गया है।बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया बैठक में राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ,वरिष्ठ नेता आर के सहनी ,लक्ष्मी पासवान , अशोक पासवान ,जंगी यादव ,नन्द लाल ठाकुर , ललन पासवान ,नेयाज अहमद , धर्मेश यादव ,अवधेश सिंह, देवेंद्र साह ,बैद्यनाथ यादव ,भूषण मंडल ,विश्वनाथ पासवान ,डॉ उमेश साह भी मौजूद थे।