Breaking News

होली को लेकर सभी थाना को निर्देश: – covid के दृष्टिगत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होली मिलन समारोह या किसी भी प्रकार का समारोह, मटका फोड़ना आदि मना है । Dj पर पूर्ण प्रतिबंध।

होली को लेकर सभी थाना को निर्देश:

– covid के दृष्टिगत  किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होली मिलन समारोह या किसी भी प्रकार का  समारोह, मटका फोड़ना आदि मना है ।

– dj पर पूर्ण प्रतिबंध। सभी dj संचालकों पर निरोधात्मक कारवाई। dj का उपयोग पाए जाने कड़ी करवाई

– सभी थाना को शांति समिति की बैठक कर तथा साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से इन बातों का प्रचार करने तथा विधि व्यवस्था में सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

– शराब माफिया पर निगरानी तथा कड़ी करवाई का निर्देश।

– असामाजिक तत्वों पर निरोधक कारवाई । जरूरत के अनुसार निरोधक गिरफ्तारी

– गुंडा पंजी में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उन पर विशेष नज़र रखने तथा निरोधक करवाई का निर्देश

– संवेदनशील स्थलों पर विशेष नज़र रखने का निर्देश। इन स्थलों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस बल, कैमरा की प्रतिनियुक्ति।

– होलिका दहन और शबे बारात को लेकर रात्रि गश्ती पर विशेष ज़ोर।होली को लेकर सभी थाना को निर्देश:
– covid के दृष्टिगत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होली मिलन समारोह या किसी भी प्रकार का समारोह, मटका फोड़ना आदि मना है ।
– dj पर पूर्ण प्रतिबंध। सभी dj संचालकों पर निरोधात्मक कारवाई। dj का उपयोग पाए जाने कड़ी करवाई
– सभी थाना को शांति समिति की बैठक कर तथा साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से इन बातों का प्रचार करने तथा विधि व्यवस्था में सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।
– शराब माफिया पर निगरानी तथा कड़ी करवाई का निर्देश।
– असामाजिक तत्वों पर निरोधक कारवाई । जरूरत के अनुसार निरोधक गिरफ्तारी
– गुंडा पंजी में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उन पर विशेष नज़र रखने तथा निरोधक करवाई का निर्देश
– संवेदनशील स्थलों पर विशेष नज़र रखने का निर्देश। इन स्थलों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस बल, कैमरा की प्रतिनियुक्ति।
– होलिका दहन और शबे बारात को लेकर रात्रि गश्ती पर विशेष ज़ोर।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …