सी एम कॉलेज दरभंगा में हुआ एबीवीपी इकाई का गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा ने सी एम कॉलेज दरभंगा में प्रधानाचार्य डॉ विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में इकाई का गठन किया गया।जिसमें सी एम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में इकाई गठन किया गया।जिसमें को एबीवीपी की सी एम कॉलेज कॉलेज प्रभारी श्रीकांत कुमार, कालेज इकाई का अध्यक्षआनंद कुमार, श्रेया सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया।

शनिवार को एबीवीपी की कॉलेज इकाई के गठन की प्रक्रिया वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष कौशल कुमार,महासचिव अमित शुक्ला के देखरेख में चली।
इस गठन कार्यक्रम को परिषद् गीत एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अध्यक्षता के रूप में प्रधानाचार्य डॉ विश्वनाथ झा,मुख्य अतिथि डा.आर एन चौरसिया, एबीवीपी दरभंगा/मधुबनी के विभाग संयोजक सुमित सिंह,एबीवीपी दरभंगा के जिला संयोजक उत्सव पराशर ,जिला SFD प्रमुख श्रीकांत कुमार इस इकाई गठन के छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ विश्वनाथ झा ने कहा कि छात्र समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपनी टीमों का गठन करती है, जो छात्रों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करती है।उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर एबीवीपी के नगर अध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि एबीवीपी जो पूरी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्र छात्राओं को भी इस संगठन से जुड़ना चाहिए ताकि छात्र अपने कॉलेज ,समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते रहे।उन्होंने नवनिर्वाचित टीम से उम्मीद है कि कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच काम कर समस्याओं का समाधान करने में सार्थक जिम्मेदारी निभाएगी।
इस अवसर पर कॉलेज प्रभारी श्रीकांत कुमार ने कहा कि एबीवीपी भारत का एक ऐसा छात्र संगठन स्थापित हुआ ,जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता व महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान ,समृद्धिशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुन निर्मित कर उसे राष्ट्रमालिका में गरिमा पूर्व स्थान दिलाने के भव्य लक्ष्य से प्रतिबंध हुआ ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा के विभाग संयोजक सुमित कुमार सिंह ने कहा की
एबीवीपी ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अभाविप छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में अपना कार्य प्रारंभ किया है विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रम,आंदोलन, मांगो एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर विभिन्न दिशा में जारी रखा ।
इस अवसर पर नए दायित्व धारी घोषणा करते हुए जिला संयोजक उत्सव पराशर ने कहा कि
नवगठित टीम में कालेज प्रभारी पुनः श्रीकांत कुमार जी को बनाया गया । पीछले छात्रसंघ चुनाव में इनके मेहनत और लगन से एबीवीपी काफी सीटों पर जीत हासिल किया। इकाई टीम में आनन्द कुमार अध्यक्ष, श्रेया सिंह को उपाध्यक्ष,कालेज मंत्री अनिमा सिंह, कॉलेज सह मंत्री रवि प्रकाश,नीतीश झा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार,गौतम कुमार, छात्रा प्रमुख नीली रानी, स्वाति कुमारी NSS प्रमुख प्रिंस कुमार NCC प्रमुख मनीष कुमार ,खेलकूद प्रमुख अभिषेक कुमार, एस एफ डी प्रमुख भास्कर सिंह व रौनक कुमार अमरेंद्र राय ,छात्रावास प्रमुख शशिकांत सिंह यादव रविंद्र राय, SFS प्रमुख रोहित कुमार व प्रमुख मानस मयंक, सोशल मीडिया प्रमुख कन्हैया राय ,राघव यादव, कला मंच प्रमुख निखिल कुमार अभिषेक कुमार ,वाणिज्य प्रमुख वरुण कुमार के साथ कार्यकारिणी सदस्य अमित वत्सल ,गणेश गुप्ता, मंगेश कुमार, अभय कुमार सिन्हा, श्रेया बोहरा ,तनु कुमारी, मनीषा कुमारी, मोना कुमारी, अंजली कुमारी ,खुशी कुमारी, सूरज कुमार, शशि कुमार सोनी, अनंत कुमार ,अंकित कुमार नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संगठन के विकास के लिए काम करने के लिए कहा। इस अवसर पर कॉलेज के नए छात्र छात्राओं भी उपस्थित रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal