Breaking News

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रिबेल थिएटर द्वारा मैथिली रंगमंच दशा और दिशा विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गीत एवं नाटक प्रभाग दरभंगा के परिसर में किया गया ।

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रिबेल थिएटर द्वारा मैथिली रंगमंच दशा और दिशा विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गीत एवं नाटक प्रभाग दरभंगा के परिसर में किया गया, तत्पश्चात अवधेश अरुणा भारद्वाज द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक काग़जी घोड़े का प्रदर्शन भी हुआ।

संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ उषा चौधरी ने की, अतिथि डॉ सत्येंद्र कुमार झा, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि और अनिल मिश्र ने विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए मैथिली रंगमंच की वर्तमान स्तिथि पर प्रकाश डाला, संगोष्ठी संस्था के अध्यक्ष अवधेश अरुणा भारद्वाज के बीज भाषण से प्रारंभ हुई, मंच संचालन शिवानी झा शाण्डिल्य ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष मोहित पांडे ने दिया।

नुक्कड़ नाटक काग़जी घोड़े में कृष्णा रॉय, अमन कुमार झा, अभिनंदन कुमार झा, असलम खान, अमित कुमार, कुमार सौरभ, बीरेंद्र कुमार, उल्लास भारती एवं अवधेश अरुणा भारद्वाज ने अभिनय किया तथा नाट्य संगीत मोहित पांडे एवं शिवम झा शाण्डिल्य ने दिया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …