आयुक्त को दी गयी भाव-भीनी विदाई
दरभंगा आयुक्त कार्यालय, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के सभागार में श्री राधे श्याम साह, आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के सेवानिविर्त्त तिथि को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त के सचिव ने कहा कि आयुक्त महोदय का कार्यकाल बहुत ही छोटा रहा है लेकिन इस अवधि में उन्होंने जो छाप छोड़े हैं, उन्हें आने वाले दिनों में याद किया जाता रहेगा। उनके द्वारा सभी कर्मियों के साथ सदैव परिवार के सदस्य की भाँति व्यवहार किया जाता रहा है। जिनको भी जो वित्तीय लाभ देय लंबित था, उनको वह लाभ प्रदान किया गया।पूअर होम के मामले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन बहुत दिनों से लंबित था, जिसे आयुक्त महोदय
द्वारा निष्पादित किया गया। पूअर होम के लिए कई आदेश जारी किये गये, वहाँ के दुकानों के किराए का पुनर्निर्माण किया गया तथा इस संस्था को पुनः सक्रिय किया गया।
आगन्तुक आम लोगों की समस्या का निराकरण संबंधित पदाधिकारी को बुलाकर उसके समक्ष ही करा दिया जाता था। आम आदमी के प्रति मानवता का दृष्टिकोण रखना, सब के साथ सद्व्यवहार करना, ये आयुक्त महोदय के अतुल्यनीय गुण हैं।
अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने आयुक्त महोदय के सद्व्यवहार एवं उनकी कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसी की।
इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने अपने कार्यकाल के अनुभव से अवगत कराते हुए अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए अच्छी आदतों को अपनाना एवं बुरी आदतों को छोड़ना तथा अपने वरीय एवं कनीय पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने कार्यालय कर्मियों के साथ सद्व्यवहार अपनाने के टीप्स दिये।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वे फुलपरास, अंधराठारी एवं बाबुबरही में कार्य कर चुके हैं, इसलिए इस क्षेत्र से वे भली-भाँति परिचित थे। उन्होंने कहा की जो भी संचिका उनके पास आयी और जो कार्य उचित था, उसका निष्पादन उन्होंने तत्क्षण कर दिया। उन्होंने एक अच्छे पदाधिकारी के लिए तनावरहित रहने के भी टिप्स दिये। उन्होंने दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी के जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस/ अधीक्षक एवं सभी पदाधिकारियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उन्हें सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का पूर्ण सहयोग मिला और उनके बिना बताए, जो कार्य किए जाने थे वह कार्य होते रहे संचिका आती रही।
इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कार्यालय सहायक श्री हरि किशोर प्रसाद को पाग पहना कर और शॉल ओढ़ाकर आयुक्त महोदय नेउन्हें विदाई दी तथा उन्हें एवं उनके परिजनों के मंगलमय भावी जीवन की कामना की।
आयुक्त के सचिव श्री दुर्गा नन्द्र झा, एवं अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी ने आयुक्त महोदय को पाग पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा आयुक्त महोदय को माला पहनाकर उन्हें भाव-भीनी विदाई दी गयी।