Breaking News

मातृभाषा मैथिली को लेकर संस्थान ने चलाया जन जागरण अभियान

 

मातृभाषा मैथिली को लेकर संस्थान ने चलाया जन जागरण अभियान

विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर सहोरा के सीमावर्ती गांवों एवं रोसड़ा प्रखंड के करियन, भिरहा, शिवाजीनगर, गायघाट, बलहा आदि गांवों में जनगणना में मातृभाषा के कॉलम में अनिवार्य रूप से मैथिली दर्ज किए जाने को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया। संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत इलाके के आम लोगों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों में जाकर जनगणना में मातृभाषा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढा भाई, डॉ परमानंद झा एवं सहोरा पंचायत के मुखिया विजय पासवान भी उनके साथ थे।
मौके पर डॉ बैजू ने मैथिली भाषा के संवैधानिक महत्व एवं जनगणना में मैथिली भाषा दर्ज किए जाने के लाभ की ओर लोगों का ध्यान खींचते हुए नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों द्वारा घर में बोली जाने वाली भाषा यानी मातृभाषा की बनाई जा रही सूची के प्रति भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर तैयार की जा रही इस सूची के आधार पर ही चूंकि बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री तैयार की जानी है, इसलिए इस सूची में मातृभाषा के रूप में मैथिली भाषा का दर्ज होना खास मायने रखता है। उन्होंने शिक्षकों से भी इस मामले में पारदर्शिता अपनाते हुए बच्चों को जागरूक करने की अपील की।
मैथिली के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने तैयार की जा रही बच्चों की मातृभाषा की सूची को एक तरह की साजिश करार देते हुए इससे सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्तर पर तैयार की जा रही इस सूची के प्रति बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। बूढ़ा भाई ने कहा कि मातृभाषा के माध्यम से सहज ज्ञान अर्जुन की बात को अब सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है। लेकिन इसके क्रियान्वयन में बच्चों के मातृभाषा की सूची अत्यंत महत्त्व रखेगी। इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से जागरूक रहने की अपील की।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …