दरभंगा विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग, ललित कला संकाय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा में आज दिनांक 11.10.2019 को 37 वाॅ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जिसमें उद्घाटनकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने विभाग को ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद दिया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग की गतिविधियों से इसकी योजनाओं एवं योगदान से विश्वविद्यालय अवगत होता है । विश्वविद्यालय इस विभाग के विकास हेतु अपने स्तर पर कोई न कोई मार्ग अवश्य निकालेगा, ऐसा कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा ।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल ने विभाग की ओर उन्मुख होते हुए कहा कि इस विभाग की ढेरों उपलब्धियाँ हैं जो किसी से छुपी नहीं हैं । इस अवसर पर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी ने आरम्भ से दिनों का स्मरण दिलाते हुए कहा कि विभाग की गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है ।यहां के शिक्षक , कर्मचारी तथा छात्र – छात्राएँ बधाई के पात्र हैं । कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने भी अपने उद्बोधन में विभाग के सदस्यों की कर्मठता की ओर ईशारा करते हुए विभाग की भरपूर सराहना की ।
कार्यक्रम का आरम्भ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ । तदुपरांत कुलगीत की प्रस्तुति छात्र – छात्राओं द्वारा की गई । आगत अतिथियों का परम्परागत ढंग से पाग -चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक ‘ कीर्तनिआ की रूढ़िगत अवधारणाएं ‘ का विमोचन माननीय कुलपति महोदय के हाथों हुआ ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभाग के छात्र – छात्राओं द्वारा छठ गीत एवं झूमर प्रस्तुत किया गया । इसके बाद नाट्य के विद्यार्थियों द्वारा प्रहसन ‘ सदाचार का ताबीज ‘ प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित जन समूह द्वारा खूब पसंद किया गया ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई शिक्षक भी उपस्थित थे, यथा – डॉ. गौरव सिक्का, डॉ. भंजन आदि । कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ‘ काव्या ‘ ने किया तथा धन्यवादज्ञापन पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने किया ।