दरभंगा news 24 live ajit kumar singh…
इंसाफ मंच व डॉ कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन द्वारा पटना बाढ़ (जलजमाव)पीड़ितों के लिए चला मेडिकल कैंप
कुर्जी के बिंद टोली में लगभग 400बच्चों का हुआ हेल्थ चेक अप और मुफ्त दवा का वितरन पटना के बाढ़(जलजमाव) पीड़ितों के बीच कुर्जी बिन्दटोली में इंसाफ मंच और डॉ कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन की तरफ से चार दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप का पहला आयोजन हुआ. मेडिकल कैंप में बी आर डी कॉलेज, गोरखपुर के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कफील खान और उनकी टीम ने लगभग 400 बच्चों का हेल्थ चेक अप किया और उनको मुफ्त में दवायें उपलब्ध करवाई. दीघा से विस्थापित कुर्जी बिंद टोली के बाशिंदे गंगा के पानी से चारो तरफ से घिरे हुए हैं. बाढ़ का पानी सभी के घरों में घुस गया था जिसके कारण उनके अनाज और मवेशियों का चारा सड़ गया लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई मदद नही पहुंची है. बाढ़ के पानी के कारण वहां के बच्चे अनेक संक्रामक रोग से पीड़ित हैं. आज के इस मेडिकल राहत कैंप ने वहाँ के बच्चों को काफी राहत प्रदान किया. इस मेडिकल कैंप को आइसा, इंक़लाबी नौजवान सभा,ए एस डब्ल्यु एफ के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.
चार दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप की अगली कड़ी के बतौर कल 12 अक्टूबर को रहमतनगर,ईशापुर, फुलवारीशरीफ में आयोजन होगा. आज के इस मुफ्त मेडिकल कैंप में डॉ आशीष गुप्ता,इंसाफ मंच पटना के संयोजक नसीम अंसारी, सह संयोजक मुश्ताक राहत, आसमां खां, अफशा जबीं,डॉ अलीम अख्तर, जावेद अहमद, इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष जफ़र रब्बानी, जीतेन्द्र कुमार, कृष्णा राय, इनौस के राज्य सचिव सुधीर, विनय कुमार,आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, राज्य सह सचिव आकाश कश्यप,तौशीक आलम, रूपम झा , हरेराम महतो,मोतीलाल, अरुण, राजकिशोर, विशाल आदि शामिल रहें।