Breaking News

जहानाबाद दंगा को गंभीरता से लेते हुए आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा खुला पत्र। सेवा में, श्री नीतीश कुमार जी, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार। मुख्यमंत्री जी जहानाबाद में किया हो रहा है? किया पूरे घटनाक्रम पर आपकी नजर है! अगर है तो आप बखूबी समझ सकते हैं कि यह दंगा एक बहुत ही सोची समझी साजिश का हिस्सा है! आपके सहयोगी दो हिस्सों में पूणतः बट गए हैं एक आपका समर्थक है तो दूसरा घोर विरोधी। एक खेमा सुशील मोदी का है तो दूसरा संदिग्ध आतंकवादी गिरिराज सिंह का।

 

जहानाबाद दंगा को गंभीरता से लेते हुए आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा खुला पत्र।

सेवा में,
श्री नीतीश कुमार जी,
मुख्यमंत्री, बिहार सरकार।

मुख्यमंत्री जी जहानाबाद में किया हो रहा है? किया पूरे घटनाक्रम पर आपकी नजर है! अगर है तो आप बखूबी समझ सकते हैं कि यह दंगा एक बहुत ही सोची समझी साजिश का हिस्सा है! आपके सहयोगी दो हिस्सों में पूणतः बट गए हैं एक आपका समर्थक है तो दूसरा घोर विरोधी। एक खेमा सुशील मोदी का है तो दूसरा संदिग्ध आतंकवादी गिरिराज सिंह का।
मुख्यमंत्री जी आप अब यह भी समझ गए हांेगे के कौन सा खेमा आपके वत्र्तमान सहयोगी का ज्यादह सक्रिय है और किस खेमे को हाइकमान का खामोश समर्थन प्राप्त है। जिला प्रशासन भी अब दूसरे खेमे के साथ मिलकर काम करता है। दंगा कराने और लड़वाने में जिला प्रशासन का भी अब पूरा योगदान रहता है। मुख्यमंत्री जी अफसोस इस बात का है कि दंगा आपके होते हुए सफल हो जा रहा है! यह अत्यन्त दुखद है!
मुख्यमंत्री जी अगर आपने जल्द ही कुछ कठोर निर्णय नहीं लिया तो अगले विधानसभा चुनाव तक यह दंगा पूरे बिहार में फैल जाएगा और आपकी छवि को खत्म कर एक नए मुख्यमंत्री की संभावना जनता के बीच प्रकट कर दी जाएगी।
आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ आपसे मांग करता है कि जहानाबाद दंगा की निष्पक्ष जाँच करा कर दोषियों और प्रशासनिक दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाएं। गृह विभाग को मुख्यमंत्री जी हाई अलर्ट कर दें। आगामी विधानसभा चुनाव तक गिरिराज सिंह का आतंकी खेमा कुछ भी कर सकता है। आपकी सर्तकता ही बिहार को दंगा से बचा सकता है।
आपका
नजरे आलम
राष्ट्रीय अध्यक्ष

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …