दरभंगा स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा नवाह यज्ञ का ओपन टेंडर नहीं करवाने के विरुद्ध में संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा व संतोष सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा माँ श्यामा मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष नौ दिनों का नवाह यज्ञ का आयोजन किया जाता हैं जिसमे टेंडर के तहत परिसर के बाहर दुकान लगाने के लिए यह टेंडर अब तक निकाला जाता रहा हैं लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय के द्वारा गुपचुप तरीके से यह टेंडर निकाला गया जिसमे किसी खाश व्यक्ति को तवज्जो दी गयी हैं पहले यह टेंडर नवाह से 15-20 दिन पहले निकाली जाती थी लेकिन इस वर्ष यह टेंडर 3 महीने पूर्व किसी व्यक्ति को दे दिया आज जब इस बाबत स्टेट ऑफिसर से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा टेंडर 3 माह पूर्व निकाला गया था जिसमे विश्वविद्यालय को सिर्फ एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसके नाम से यह टेंडर जारी कर दिया गया संतोष सिंह ने कहा सीनेट में बैठी मीणा देवी के इशारे पर यह सब हो रहा हैं पिछले वर्ष यह टेंडर लगभग 7.50 लाख रुपया में दिया गया था जबकि इस वर्ष 10% की बढ़ोतरी कर 8 लाख 26 हजार में किसी पप्पू यादव को जारी कर दिया गया हैं विश्वविद्यालय के द्वारा ना कोई टेंडर निकाला गया ना कोई विज्ञप्ति जारी की गयी और चुप चाप तरीके से राजीनीतिक दल के इसारे पर यह टेंडर उक्त आदमी को सौंप दिया टेंडर वैसे व्यक्ति विशेष के आदमी को दिया गया जिसने राज मैदान में बने हेलिपैड के ईंट और मिट्टी तक को बेच दिया संगठन के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा ने कहा पहले कुलपति कार्यालय के मेन गेट पर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद आक्रोशित छात्र स्टेट ऑफिसर के कार्यालय को बंद कर दिया और नारेबाजी की गयी उन्होंने कहा इस तरह का मामला पिछले वर्ष भी देखा गया था जिसके बाद आंदोलन के पश्चात ओपन टेंडर किया गया इस वर्ष बिना किसी जानकारी बिना किसी सुचना के गुपचुप तरीके से यह टेंडर निकाला गया उक्त बात की सुचना पिछले वर्ष टेंडर लिए गए व्यक्ति को भी पता नहीं चलता आवेदन में सिर्फ एक व्यक्ति का नाम होना यह समझ से पड़े हैं और एक बड़ी साजिस का इसारा कर रहा हैं आखिर क्या कारण हैं जो 20 दिन पहले जारी किये जाना वाला टेंडर 3 माह पूर्व ही जारी कर दिया गया हमारी मांग हैं की इस टेंडर को रद्द कर दिया जाय और पुनः एक ओपन टेंडर निकाला जाय जिसमे जाएदा कीमत लगाने वाले व्यक्ति को ही यह टेंडर दिया जाय जिससे विश्वविद्यालय के राजस्व में बढ़ोतरी होंगी अगर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देता हैं और टेंडर को रद्द नहीं करती हैं तो आगे हम और भी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होंगी इस बाबत ज्ञापन कुलपति तथा कुलसचिव को दे दिया गया हैं मौके पर मनीष कुमार, प्रियंका झा, वेदांत वत्स,अंगद कुमार भारती,अभिनाश कुमार,करण शास्त्री आदि मौजूद थे।
दरभंगा news24live ajit kumar singh