Breaking News

पटना आम आदमी पार्टी,बिहार के मुख्यप्रवक्ता डॉ शशिकांत ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता प्रकट किया

पटना  आम आदमी पार्टी,बिहार के मुख्यप्रवक्ता डॉ शशिकांत ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता प्रकट किया है। उंन्होने कहा है कि सत्तारूढ़ दलों में नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है जिसके बजह से प्रदेश में

 

आपराधिक घटनाओं का ग्राफ़ बढ़ रहा है। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक धड़ा अपराधियों पर कारवाई करना चाहती है तो दूसरा धड़ा अपराधियों को बचाना चाहती है । उन्होंने मधुबनी के नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से बिहार कलंकित हुआ है। पटना के पॉश इलाका में दिनदहाड़े अपराधियों ने आए दिन कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन बैंक लूट,हत्या,बलात्कार की घटना न घट रही हो,लगातार बढ़ रही घटनाओं से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यों कहें बिहार में अपराधियों की समानान्तर सरकार चल रही है । उंन्होने कहा कि बिहार सत्तारूढ़ दलों के आपसी खींचातान और एक दूसरे को कमज़ोर करने की साजिश के जाल में फंस गया है । उंन्होने तंज भरे लहज़े में मुख्यमंत्री से पूछा है कि बिहार में नूरा कुश्ती का खेल कब खत्म होगा ? उन्होंने बिहार के रहनुमा नीतीश कुमार को सलाह दिया कि आपसी मनमुटाव को छोड़ अविलंब एक सर्वदलीय बैठक बुलाऐं ताकि बिहार में बढ़ते अपराध के कारणों का पता लग सके एवं इस पर अंकुश लग सके।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …