बचपन बचाओ आन्दोलन ने पच्चास बच्चों के बीच स्कूली बैग का किया वितरण
बच्चों को शिक्षा से जुड़े रखने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन कर रहा अनूठा प्रयास

Darbhanga news 24 live अजित कुमार सिंह
सीतामढ़ी बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा परिहार प्रखंड के दुबे टोल गांव में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए बढ़ते करोना संक्रमण और आर्थिक संकट के कारण गांव से एक भी बच्चा बाल तस्करी और बाल श्रम में ना धकेले जाए इसकी निगरानी के लिए बाल संरक्षण समिति के साथ योजना बना कर गांव के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के बीच बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से चार दर्जन से अधिक स्कूल बैग का वितरण बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी और प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बंश लाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य बंस लाल प्रसाद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन अनूठी प्रयास कर रही है जिससे गांव में ना सिर्फ बाल तस्करी पर लगाम लगा है बल्कि बच्चों के शिक्षा सुरक्षा के प्रति क्रांतिकारी बदलाव नजर आ रही है , , सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन जिला बाल संरक्षण इकाई, सीतामढ़ी के सहायक निदेशक विकास कुमार के निर्देशन में बाल शोषण मुक्त गांव हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है जिसके तहत आज बालश्रम से मुक्त बच्चे, आर्थिक संकट का सामना कर रहे परिवारों के बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया है साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए बच्चों को मास्क , सिनेटाइजर का हमेशा उपयोग करने व गांव में दूसरे को भी इसके करोना से बचाव के उपायों के लिए संदेश देने की अपील की गई साथ ही स्कूल बंद होने के कारन कोई भी बच्चा तस्करी व श्रम का शिकार ना हो इसके लिए निगरानी करने के लिए सभी को जागरूक किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका ,विकास मित्र, शिक्षक चंदन मांझी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal