
दरभंगा news 24 live… ajit kumar singh
प्रधान डाकघर के पब्लिक पब्लिक हॉल में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा प्रमंडल दरभंगा की कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष श्री श्याम नंदन उपाध्याय जीके अध्यक्षता में एवं प्रमंडलीय मंत्री श्री राज किशोर साहनी जी के संचालन में आयोजित किया गया बैठक में मुख्य रूप से सदस्यों ने शाखा डाकघर के आईआरसीटी डिवाइस में पढ़ाई और लिंक नहीं रहने के कारण कार्य को बाधित हो जाने की चर्चा हुई स्थानीय डाक प्रशासन द्वारा अल्प वेतनभोगी ग्रामीण डाक सेवक का आर्थिक शोषण एवं विभागीय नियमों की अनदेखी करते हुए कंबाइन ड्यूटी भत्ता दिनांक 1 जनवरी 2016 से संशोधित सेवर एंड अमाउंट एवं गैर सिटी की राशि का एरियर का भुगतान आदेश जारी करने में विलंब दिनांक 1 जुलाई 2003 के बाद से संशोधित प्रमंडलीय वरीयता सूची नहीं प्रकाशित किए जाने तथा अन्य समस्याओं उठाई गई साथ ही साथ सदस्यों के सर्व सहमति से दिनांक 10 नवंबर 2019 को पांचवा द्वितीय वर्ष के अधिवेशन करवाने का निर्णय लिया गया बैठक में श्री पंकज कुमार ,मिथिलेश यादव ,सुनील यादव उमेश मंडल कुमार आशुतोष ,मोहम्मद अब्दुल समद अभिराम मिश्रा, जटाशंकर श्रीवास्तव गणेश कुमार यादव कामेश्वर ठाकुर, शत्रुघ्न पाठक मोहम्मद कलाम ,पप्पू पासवान विपिन कुमार महतो ,जय नारायण देव ,मुकेश कुमार ,विनोद कुमार पासवान मोहम्मद सगीर अहमद शिवकुमार ,अगम प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal