दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट
मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एकमी घाट दरभंगा के के तत्वावधान में एक दिवसीय लाइव वर्कशाप का आयोजन “टिप्स एंड ट्रिक्स इन माइनर ओरल सर्जीकल प्रोसीजर” विषय पर आयोजित किया गया। वर्कशॉप का उद्घाटन कॉलेज में निदेशक इम्बेशात शौकत और मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित वरिष्ठ दंत चिकित्सक दशमेश डेंटल कॉलेज फरीदकोर्ट के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र पाल सिंह सोढ़ी ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित मिगलानी और कॉलेज के पी आर ओ डॉ फिरोज आलम अरमान ने आगत अथितियों का स्वागत मिथिला के पाग चादर और बुके से किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के निदेशक ने कहा की समय समय पर इस तरह के कार्यशाला से सभी लाभान्वित होते हैं और वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ सोढ़ी जी से पूरे बिहार से आए सभी प्रतिभागी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रचार्य ने कहा कि कार्यशाला में सम्मिलित होना और देश में अपनी पहचान स्थापित करने वाले दंत चिकित्सक से दंत चिकित्सा के नई नई तकनीकों को जानना दंत चिकित्सा के शिक्षा की बड़ी उपलब्धि होती है
कार्यशाला में डॉ सोढ़ी ने दो सत्रों में दाँत में होने वाली समस्या और उस के लक्षणों पर प्रकाश डाला। साथ ही कोई भी मरीज अपनी दांतों के प्रति किस प्रकार संवेदनशील रहे इस पर भी उन्होंने सहज तरीकों को बताया।
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर से डॉ ज़फर, हाजीपुर से डॉ संतोष कुमार मंडल, सपना मंडल, मुजफ्फरपुर से डॉ राहुल,डॉ मधुकर के साथ साथ पूरे बिहार के कोने कोने से प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में दांतों के चिकित्सा के जागरूकता को लेकर दांतों से संबंधित विभन्न प्रकार की रंगोलियां भी बनाई।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ फिरोज आलम अरमान,डॉ मालविका, डॉ तौसीफ फ़जल, डॉ साक्षी रैना, डॉ निधि मलिक, डॉ मनीष, डॉ रिया ने अपनी सहभागिता दी।