
दरभंगा news24live Ajit kumar singh
दरगाह शाहअरजाँ दरगाह करबला के नजदीक कलीम इमाम साहब के घर के पीछे मैदान में डा. कफील खान का फ्री मेडीकल कैम्प आयोजित किया गया इंसाफ मंच के बैनर तले आयोजित इस कैम्प में लगभग 550 लोगों का डाक्टर की टीम ने देखा तथा सभी पीड़ित को मुफ्त दवा दी गयी इंसाफ मंच ने जो डा. उपलब्ध कराया वह डा. मो. अतिउल्लाह जो पी. एम. सी.एच. से है उनके साथ छह और डाक्टर कफील साहब टीम के साथ लोगों का इलाज किया इंसाफ मंच की ओर से संयोजक नसीम अंसारी जावेद अहमद डा.अलीम,परवेज आलम अफशाँ जबीं,इबराना, रूखसाना तथा आसमा खान अभ्योदय जफर रब्बानी विनय,विक्रान्त,इमरान,रफीक साहब उपस्थित थे, ASWF AISA RYA ने सहयोग किया कलीम इमाम साहब ने इंसाफ मंच को नैतिक समर्थन किया,सधन्यवाद Asma Khan त सहसंयोजक इंसाफ मंच पटना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal