Breaking News

नभरपट्टी में मुशहर समुदाय के घर जलाने के खिलाफ माले जिला कार्यालय में आयोजित हुए धरना।

जिले में दलित- गरीबो पर सामंती हमले व पुलिस की विफलता के खिलाफ मनाया विरोध दिवस।

नभरपट्टी में मुशहर समुदाय के घर जलाने के खिलाफ माले जिला कार्यालय में आयोजित हुए धरना।

दरभंगा जिला में बढ़ते दलित महादलित पर हमला, पुलिस प्रशासन की विफलता, अलीनगर के नभर पट्टी में महापंचायत बुलाकर मुशहरी को खाली करने का आदेश जारी करने वालो पर मुकदमा दर्ज करने, नभरपट्टी मुशहरी निवासियों को भगाने के लिए मारपीट,लूटपाट, और आग लगाकर 14 घरों को जलाने वाले नामजद गुंडों को गिरफ्तार करने, अग्निकांड के शिकार परिवारों को राशन, पॉलीथिन आपदा राशि और सभी को पक्का मकान देने, नभरपट्टी गांव में हमलावरों से अलीनगर सीओ व थाना प्रभारी के साठ-गाठ की उच्चस्तरीय जांच कराने, व तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर आज जिलाव्यापी घोषणा के तहत आज पूरे जिले में विरोध दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला कार्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना की अद्यक्षता नगर सचिव सदीक भारती ने किया। धरना में भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी, लक्ष्मी पासवान, शिवन यादव, गंगा मंडल, आइसा नेता प्रिंस राज, कामेश्वर पासवान, विजय महासेठ, मोहम्मद मुहर्रम, हसीना खातून, सहित कई लोग शामिल थे। वही दूसरी ओर अललपट्टी में इनौस नेता रंजीत राम के नेतृत्व में विरोध दिवस मनाया गया। जिसमें राजेश कुमार राम, राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

इस अवसर पर भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि मोदी-नीतीश के राज में पुनः दलित-गरीबो पर हमला बढा है। भाजपा-जदयू के इशारे पर सामंती ताकतों का इतना मनोबल बढ़ गया है कि मारपीट, लूटपाट कर घर को आग के हवाले कर दिया जाता है। लगातार जिला में दलित-गरीबो पर हमला जारी है। और जिला प्रशासन करवाई करने के बदले मुकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने नभरपट्टी कांड पर बोलते हुए कहा कि उक्त गांव में घटना में प्रखंड प्रशासन की भी साथ गाठ है। अभी तक घर जलने वाले परिवारों को आपदा के तहत कोई सहायता राशि भी नही दिया गया है। जिससे साफ तौर पर पता चलता है की उन सामंती ताकतों के साथ प्रखंड प्रशासन की मिलीभगत है।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि नभरपट्टी गांव की घटना में सामंतों और प्रखंड प्रशासन व थाना की साठ-गाठ की उच्च स्तरीय जांच हो और तत्काल सभी अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा के तहत अनाज, आपदा राशि व पक्का मकान देने की मांग की है।
वही लक्ष्मी पासवान ने कहा कि अलीनगर प्रखंड व थाना भाजपा-जदयू के इशारे पर काम कर रही है। अभी तक नभरपट्टी कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नही हुई है। प्रशासन लापरवाह बनी हुई है। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि नभर पट्टी कांड के सभी आरोपितों की अभिलम्भ गिरफ्तारी की मांग की है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …