Breaking News

दवा की अनुपलब्धता से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की जान खतरे में:बेसा

 

दवा की अनुपलब्धता से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की जान खतरे में:बेसा

बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने दवा की अनुपलब्धता एवं समुचित इलाज के अभाव में एक और अभियंता ई अयाज अहमद,कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग,पथ प्रमंडल बेनीपुर के कोरोना से जंग मे शहीद होने की आशंका जताई है। ज्ञातव्य हो कि ई अयाज अहमद दरभंगा के पारस अस्पताल में इलाजरत हैं। पारस अस्पताल प्रबंधन रेमिडिसिविर दवा की अनुपलब्धता की बात कर रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग पारस अस्पताल को उक्त दवा प्रति दिन उपलब्ध कराने की बात कर रहा है। जिलाधिकारी,दरभंगा द्वारा भी रेमिडिसिविर दवा की अनुपलब्धता की बात कही जा रही है। ऐसे मे बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ राज्य सरकार से पारस अस्पताल दरभंगा को रेमिडिसिविर दवा उपलब्ध कराते हुए ई अयाज अहमद के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ,अन्यथा राज्य के एक और अभियंता बिहार के विकास को रफ्तार देने के क्रम मे कोरोना से जंग लड़ते हुए शहीद हो जायेगे।डा चौधरी ने सरकार से हर जिले में अभियंताओ के लिए डेडिकेटेड अस्पताल भी चिन्हित करने की मांग की है जहां दवा एवं ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता हो।उन्होने सरकार से पूर्ण लौक डाउन किये जाने पर भी विचार करने की मांग की है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …