Breaking News

दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट  प्रशंसा एवं हर्ष के साथ दरभंगा के लोकप्रिय सांसद गोपाल जी ठाकुर का 50 वां जन्मदिवस आम जनता के द्वारा एकमी चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर सांसद एवं बच्चों द्वारा केक काटकर खुशी मनाई गई।

दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट  प्रशंसा एवं हर्ष के साथ दरभंगा के लोकप्रिय सांसद गोपाल जी ठाकुर का 50 वां जन्मदिवस आम जनता के द्वारा एकमी चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर सांसद एवं बच्चों द्वारा केक काटकर खुशी मनाई गई।


आमजन द्वारा इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि मिथिला के लाल गोपाल जी ठाकुर स्वस्थ और दीर्घायु बने रहे ताकी आपके मार्ग दर्शन और नेतृत्व का लाभ सदैभ दलित पिछड़ा अति पिछड़ा समाज को लाभ मिलता रहे ।मिथिलांचल का लाभ भारत के मुख्य मानचित्र पर हो ।अंधेरकार के घटाक्षेप में अन्धक दीप जलाया राजनीति के भवर में भी सुरभित कमल खिलाया ।इस अबसर पर मधुबनी के सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने शतायु की कामना ईश्वर से की ।इस अवसर पर जाले बिधायक जीवेश मिश्रा,सुनील सिंह, अर्जुन साहनी हरि साहनी,मिश्री लाल यादव,मुरारी मोहन झा,मनोज कुमार झा पप्पू,प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी,अमलेश झा,अशोक नायक ,अमित झा,संतोष पासवान ,गणेश महथा, रामचंद्र प्रसाद,संजीव साह, सचिन जैन ,हेमंत झा,राजेश रंजन,तनवीर हसन ,सुमित झा,संजय कुमार,विवेका पासवान ,विनय दास,मनीष जयसवाल,संजीव गुप्ता सहित सैकडों कार्यकर्ता थे।

संपादक- दरभंगा news24live Ajit kumar singh…

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …