Breaking News

दरभंगा से ajit kumar singh ki रिपोर्ट अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा द्वारा आशीर्वाद पैलेस में करवा चौथ तथा दीपावली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा शहर की मेयर श्रीमती बैजयन्ति खेडिया ने किया।

Ajit kumar singh

दरभंगा
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा द्वारा आशीर्वाद पैलेस में करवा चौथ तथा दीपावली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा शहर की मेयर श्रीमती बैजयन्ति खेडिया ने किया।महापौर ने कहा कि दीपावली रौशनी का त्यौहार है।इस दीपावली पर हमें स्वदेशी लडियाॅ एवं दियों से घर की सजावट करनी चाहिए। साथ ही कहा कि हमें पोलीथिन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए। पटाखों से जो धुंआ निकलता है वो पर्यावरण को दूषित करता है इसलिए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनायें।सर्व प्रथम सभी बहनों को तिलक लगा कर अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।फिर शुरू हुआ गेम का सिलसिला हौजी, डान्स करवा चौथ थाली सजाओ प्रतियोगिता। सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। थाली सजाओ प्रतियोगिता में सुनीता अग्रवाल प्रथम तथा पिंकी गुप्ता द्वित्तीय स्थान पर रही। जजमेन्ट स्नेहलता जैन व आशा गुप्ता ने किया।शाखा की अध्यक्षा नीलम पंसारी ने सभी बहनों को परिवार के साथ यादगार लम्हे देने वाली इस पावन-पवित्र और जगमग दीपावली की शुभकामनाएं दी। तथा कहा हमें अपनी खुशियों के साथ ही दूसरे की खुशियों का भी ख्याल रखना चाहिए।गरीबों और ज़रूरतमंदों में खुशियाँ बाँटनी चाहिए। सचिव मधु सरावगी ने बैनर के माध्यम से लोगों को प्रदूषण मुक्त दिवाली तथा पोलीथिन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद करने के लिए जागरूक किया। साथ ही कहा कि शहर में जगह जगह बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया जायेगा।ये कार्यक्रम राधा पोद्दार तथा सीमा पंसारी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची पोद्दार,राधा पोद्दार,सीमा पंसारी, प्रीति अग्रवाल,मनीषा जसराजपुरिया,चंचल केडिया,बन्दना बोहरा,किरण बूबना,नीतू चौधरी,स्वीटी केडिया,प्रेरणा लाठ,श्वेता लाठ,सुलोचना केडिया,शकुन्तला जसराजपुरिया,मीरा बागडिया,किरण पोद्दार,ज्योति बोहरा,शिल्पा बोहरा,बेला टीबडेवाल आदि ने सहयोग किया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …