Breaking News
Ajit kumar singh, राजू सिंह रिपोर्ट

दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट  दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सैंकड़ों NDA कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर लोकसभा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल, आसो, हरिनगर, बेर चौक, हिरनी सहित विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क व पदयात्रा किया।

दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट  दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सैंकड़ों NDA कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर लोकसभा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल, आसो, हरिनगर, बेर चौक, हिरनी सहित विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क व पदयात्रा किया। श्री

Ajit kumar singh, राजू सिंह रिपोर्ट

ठाकुर ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि समस्तीपुर लोकसभा के NDA प्रत्याशी प्रिंस राज के लिए वोट मांगते हुए अधिक से अधिक मतों से विजयी बनावें।
वहीं जनसम्पर्क में जाने के क्रम में विभिन्न जगहों पर NDA कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया किया कि केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचावे और प्रिंस राज की रिकार्ड वोटों से जीत सुनिश्चित करें।
आम लोगों का मोदी सरकार के प्रति उत्साह देखकर श्री ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।
जनसम्पर्क के दौरान सांसद श्री ठाकुर के साथदरभंगा के पूर्व महापौर गौड़ी पासवान, डॉ. मुरारी मोहन झा, सदर प्रमुख उपेंद्र साहू, हेमन्त झा, मणिकांत मिश्र, प्रभाकर ठाकुर, माधव कुमार चौधरी, मणिकांत झा सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …