दरभंगा
गाड़ी चोरी होने के संबंध में दरभंगा के प्रधान डाकघर लालबाग स्थित कैंपस से 17.10 2019 को डाकघर के अभिकर्ता के रूप में कार्यरत मदन जी की गाड़ी चोरी हो गई। जो गाड़ी चोरी हुई है दीपक
- Ajit kumar singh, raju singh रिपोर्ट
कुमार भारती पिता राजेंद्र महतो ग्राम छोटकी लाधा पोस्ट पिंडारूच थाना कमतौल जिला दरभंगा का निवासी है। नगर थाना में इसकी कंप्लेन एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं देखने को मिली है। और डाकघर कैंपस के बाहर कोई भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं दिख रहा है। जिसके कारण आए दिन कई गाड़ी चोरी की घटना होती रहती है। इस पर डाक अधिक्षक भी लापरवाह है। गाड़ी की डिक्की में कुछ कागजात है जैसे इंसुरेंस पेपर पर्सनल डायरीगाड़ी का नंबर Br06ak8620
चेचिस नंबर Mblha10a6eh b038090 ,इंजन नंबर ha10enen b20861 है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal